बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने धमकी, चचेरे भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

By शिवेंद्र राय | Published: January 24, 2023 01:01 PM2023-01-24T13:01:06+5:302023-01-24T13:03:15+5:30

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने धमकी मिलने के बाद मध्य प्रदेश छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham received death threats cousin lodged FIR | बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली जान से मारने धमकी, चचेरे भाई ने दर्ज कराई एफआईआर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

Highlightsधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने धमकी मिली हैमध्य प्रदेश छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्जपुलिस ने धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की

छतरपुर: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने मध्य प्रदेश छतरपुर के बमीठा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया है। 

पूरे मामले की जानकारी देते हुए छतरपुर के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। एसपी सचिन शर्मा ने कहा, "लोकेश गर्ग ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनको दो अलग-अलग नंबरों से धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा गया था। जब व्यक्ति की बात धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई तो इस व्यक्ति ने आवेश में ऐसी चीजें बोली जिसमें अपराध होना पाया गया है।"

छतरपुर के पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया, "संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है।  हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता था। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही थी इसी कारण  ऐसा काम किया।"

बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा में हैं।  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने और लोगों को चमत्कार के नाम पर बेवकूफ बनाने का आरोप है। नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था ने उन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है। अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था के आरोपों के बाद से ही ये मामला सुर्खियों में है।

फिलहाल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रामकथा करा रहे हैं और वहीं से अपने विरोधियों और आलोचकों पर निशाना साध रहे हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि ये सब कुछ सनातन धर्म पर हमला करने के लिए किया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि उन्होंने जब से सनातन धर्म के लिए घर वापसी का मुद्दा उठाया है तब से आये दिन षड़यंत्र किए जा रहे हैं। 
 

Web Title: Peethadhishwar Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham received death threats cousin lodged FIR

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे