पटनाः ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र के पास 8 करोड़ की अवैध संपत्ति, पत्नी, मां, साला और भाई के नाम पर जमीन, बिहार, यूपी और दिल्ली के 7 शहरों में कुल 11 भूखंड

By एस पी सिन्हा | Published: July 6, 2022 10:18 PM2022-07-06T22:18:34+5:302022-07-06T22:19:40+5:30

बिहार का पटना का मामला है. छापेमारी के दौरान जितेंद्र कुमार के घर से अलग-अलग बैंकों के 8 अकाउंट और बीमा कंपनियों 10 पॉलिसियों के कागजात मिले थे.

Patna Drug Inspector Jitendra Kumar illegal property Rs 8 crore land wife, mother, brother-in-law and brother total11 plots in 7 cities of Bihar, UP and Delhi | पटनाः ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र के पास 8 करोड़ की अवैध संपत्ति, पत्नी, मां, साला और भाई के नाम पर जमीन, बिहार, यूपी और दिल्ली के 7 शहरों में कुल 11 भूखंड

भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम ने 25 जून को पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार कें घर पर छापेमारी की थी.

Highlightsड्रग इंस्पेक्टर के घर से चार करोड़ रुपये नगद भी मिले थे.खुलासा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में हुआ है. सभी संपत्ति के कागजात जितेंद्र कुमार के घर से ही निगरानी की टीम ने बरामद की है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पदस्थापित ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के पास 8 करोड रुपये की अवैध संपत्ति मिली है. जिसे इन्होंने खुद पत्नी, मां, साला और भाई के नाम पर जमीन खरीद रखा है. इसका खुलासा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच में हुआ है.

 

सबसे अधिक संपत्ति ड्रग इंस्पेक्टर के नाम पर मिली है. सभी संपत्ति के कागजात जितेंद्र कुमार के घर से ही निगरानी की टीम ने बरामद की है. भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी की टीम ने 25 जून को पटना के ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार कें घर पर छापेमारी की थी.

बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान जितेंद्र कुमार के पास 27 संपत्ति के कागजात निगरानी के हाथ लगे थे. जिसके बाद निगरानी ने एक-एक करके सभी पेपर को खंगाला. जिसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है. बिहार, यूपी और दिल्ली के 7 शहरों में कुल 11 संपत्ति ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नाम पर मिली.

जो पटना में दानापुर, सुल्तानगंज, जहानाबाद में मखदुमपुर, गया, बोध गया, उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर और दिल्ली में है. इसमें 8 फ्लैट हैं, बाकी जमीन. 27 में से 21 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो चुकी है. इसमें तीन राज्य, बिहार, यूपी और दिल्ली के 7 शहरों में कुल 11 संपत्ति अकेले ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नाम पर मिली.

ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने 12 संपत्ति अपने रिश्तेदारों के नाम पर ली है. उन्होंने अपनी पत्नी निभा देवी के नाम पर भी दो प्रॉपर्टी खरीद रखी है. इसमें एक पटना के दानापुर में तो दूसरी झारखंड की राजधानी रांची में है. इसके बाद मां संपूर्णा देवी के नाम पर पटना और गया में प्रॉपर्टी खरीद रखा है.

निगरानी मुख्यालय के अनुसार 27 में से 12 प्रॉपर्टी ऐसे हैं, जो ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र के भाई, साला और दूसरे रिश्तेदारों के नाम पर है. ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के काले कारानामों की पडताल लगातार जारी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने उनके बैंक अकाउंट्स को खंगाला है. जिसमें कुल 16 लाख रुपया कैश जमा मिला है. इसी तरह एलआईसी और दूसरी कंपनियों में कराए गए बीमा पॉलिसी की भी जांच हुई.

जिसमें करीब 19 लाख रुपए का इंवेस्टमेंट मिला. दरअसल, छापेमारी के दौरान जितेंद्र कुमार के घर से अलग-अलग बैंकों के 8 अकाउंट और बीमा कंपनियों 10 पॉलिसियों के कागजात मिले थे. जिन्हें छापेमारी के बाद खंगाला गया. छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के घर से चार करोड़ रुपये नगद भी मिले थे.

Web Title: Patna Drug Inspector Jitendra Kumar illegal property Rs 8 crore land wife, mother, brother-in-law and brother total11 plots in 7 cities of Bihar, UP and Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे