पटनाः बालू लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट, 5 मजदूर जिंदा जले, कई की हालत गंभीर, करीब 20 लोग सवार थे

By एस पी सिन्हा | Published: August 6, 2022 05:22 PM2022-08-06T17:22:03+5:302022-08-06T17:22:56+5:30

बिहार के पटना का मामला है. घटना गंगा-सोन नदी में नाव पर खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने के कारण बताया जा रहा है. नाव पर सवार सभी लोग मजदूर थे.

Patna Cylinder explosionboat loaded sand 5 laborers burnt alive many critical condition about 20 people board bihar police | पटनाः बालू लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट, 5 मजदूर जिंदा जले, कई की हालत गंभीर, करीब 20 लोग सवार थे

घटनास्‍थल पर मौजूद अन्‍य नावों में तैनात मजदूरों की सहायता से मृतकों की पहचान हो गई है. (photo-ani)

Highlightsबुरी तरह जल गए शवों को अपने कब्जे में ले लिया है.मामले की जांच की जा रही है.हादसे में जले मजदूरों के शवों को पहचानना मुश्‍क‍िल हो रहा था.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में अवैध रूप से बालू लदे एक नाव पर जोरदार धमाका होने से आज 5 मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नाव पर करीब 20 लोग सवार बताये जा रहे हैं. घटना गंगा-सोन नदी में नाव पर खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने के कारण बताया जा रहा है. नाव पर सवार सभी लोग मजदूर थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बुरी तरह जल गए शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बताया जा रहा है कि हादसे में जले मजदूरों के शवों को पहचानना मुश्‍क‍िल हो रहा था. हालांक‍ि घटनास्‍थल पर मौजूद अन्‍य नावों में तैनात मजदूरों की सहायता से मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में एक झारखंड का जबकि शेष स्‍थानीय निवासी हैं. घटनास्‍थल से थोड़ी ही दूरी पर सोन नदी गंगा से मिलती है.

यह घटना मनेर के रामपुर दियारा में हुई. जिस नाव में विस्फोट हुआ है, उसपर अवैध ढंग से बालू लदा हुआ था. फिलहाल घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रही है. यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. नाव पर सवार सभी लोग बालू मजदूरी करके नाव पर खाना पका रहे थे.

जानकारों के अनुसार अवैध बालू खनन में लगी बड़ी-बड़ी नावों पर मजदूरों के रहने-खाने का भी इंतजाम रहता है. मजदूर नावों पर गैस चूल्‍हा इस्‍तेमाल कर खाना बनाते और खाते हैं. ऐसी ही एक नाव पर खाना बनाने के क्रम में आग लग गई. इसके बाद सिलेंडर फट गया. इस हादसे में नाव पर मौजूद मजदूर जिंदा जल गए. नाव पर जले शवों की बहुत ही भयावह तस्‍वीरें सामने आई हैं.

Web Title: Patna Cylinder explosionboat loaded sand 5 laborers burnt alive many critical condition about 20 people board bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे