57 साल के सीओ पर 26 साल की महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया, सरकारी गाड़ी जलाने का आरोप, जानें पूरा माजरा
By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2022 07:17 PM2022-01-17T19:17:35+5:302022-01-17T19:18:24+5:30
सीओ ने केस दर्ज कराने वाली युवती पर हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी गाड़ी को जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सीओ ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया.
पटनाः बिहार में पटना जिले के बख्तियारपुर अंचल के अंचलाधिकारी रघुवीर प्रसाद (57) के खिलाफ एक महिला (26) ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया है कि बेतिया में सीओ के पद पर तैनाती के दौरान रघुबीर प्रसाद ने मांग में सिंदूर भरा था.
महिला पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं सीओ ने केस दर्ज कराने वाली युवती पर हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सरकारी गाड़ी को जलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अब दोनों मामले की जांच कर रही है. महिला बेतिया की रहनेवाली है. महिला ने पुलिस को जो लिखित शिकायत दी है.
उसमें आरोप लगाया है कि रघुवीर प्रसाद जब बेतिया में सीओ थे तभी उनसे उसकी नजदीकियां बन गई थी. सीओ ने पहले बाप बेटी का रिश्ता बना उससे नजदीकी बनाईं. उसके बाद एक दिन मौका देख उसकी मांग में जबरन सिंदूर डाल कर उसके साथ संबंध बनाए. विरोध करने पर सीओ ने उसे बदनाम करने की धमकी दी.
महिला का यह भी दावा है कि उसने इस करतूत का विरोध किया, लेकिन सीओ ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे चुप करा दिया. महिला की मानें तो सीओ पिछले 8 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित पति बनकर शारीरिक संबंध बनाता रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार को सीओ रघुवीर प्रसाद उसे खुद फोन कर बख्तियारपुर बुलाये थे.
यहां आने पर शाम में उसके साथ एक मॉल के पास गए. जहां पूर्व नियोजित साजिश के तहत गाडी में आग लगाकर उसे फंसाने की कोशिश की गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सीओ ने उसके दो स्मार्ट फोन भी छीन लिये, जिसमें दोनों के बीच कई अंतरंग तस्वीरें तथा बातचीत रिकॉर्ड थे.
हालांकि सीओ रघुवीर प्रसाद ने महिला के द्वारा लगाए सभी आरोपों को निराधार बताया. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया महिला के बयान पर सीओ के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है. सीओ ने भी महिला पर जानलेवा हमला यानी हत्या का प्रयास करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाडी जलाने का केस दर्ज कराया है.
महिला को गाडी जलाने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. दरअसल, 15 जनवरी को बख्तियारपुर सीओ की गाडी बख्तियारपुर में बीच बाजार में अचानक जल गई. शुरू में गाडी जलने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी, लेकिन जब पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गाड़ी जलने की जांच का आदेश दिया तब सीओ ने बख्तियारपुर पुलिस में बेतिया की महिला के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने और गाड़ीजलाने का आरोप लगाया. गाड़ी जलने की घटना के बाद वायरल वीडियो में महिला सीओ को अपना प्रेमी और कभी पति बता रही है.
इस मामले के आने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. ऐसे में आरोपित महिला का बेतिया से आना, अंचलाधिकारी से उलझना तथा सरकारी वाहन को आग के हवाले करना इन तथ्यों का खुलासा होना अभी शेष है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के जांच का आदेश बाढ़ एसडीएम को दिया गया है.
यही नहीं गिरफ्तार महिला का पक्ष भी पुलिस सुनेगी और उसके द्वारा दिये गये आवेदन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है. बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में जांच शुरू हो गई है. महिला ने कार में आग क्यों लगायी और सीओ के साथ युवती का क्या संबंध है? इन सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी.