अलग-अलग हादसाः कांवड़िए सहित आठ लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 03:08 PM2019-07-27T15:08:02+5:302019-07-27T15:08:02+5:30

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात को हुई। हादसे में हरियाणा निवासी 23 वर्षीय अरुण की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसी गांव में एक अन्य घटना में राजमार्ग पर एक कांवड़ शिविर में शुक्रवार रात को आरिफ नाम के एक मजदूर की मौत हो गई।

One Kanwariya and 8 other Died In A Road Accident In Muzaffarnagar and noida | अलग-अलग हादसाः कांवड़िए सहित आठ लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

Highlightsपुलिस ने बताया कि आरिफ के परिजन ने शिविर के समीप शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। एक व्यक्ति ने तेज गति से कार चलाते हुए सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना में दो की मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर में बरला गांव के समीप दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटर साइकिलों की एक-दूसरे से भिड़ंत में एक कांवड़िये की मौत हो गई और चार अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना शुक्रवार रात को हुई। हादसे में हरियाणा निवासी 23 वर्षीय अरुण की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इसी गांव में एक अन्य घटना में राजमार्ग पर एक कांवड़ शिविर में शुक्रवार रात को आरिफ नाम के एक मजदूर की मौत हो गई।

वह दुर्घटनावश उबलते तेल की कड़ाही में गिर गया था। पुलिस ने बताया कि आरिफ के परिजन ने शिविर के समीप शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

तेज रफ्तार वाहन ने मजदूरों को कुचला, दो की मौत

नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र के एच्क्षर गांव के पास एक व्यक्ति ने तेज गति से कार चलाते हुए सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है।

थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बीती रात एच्क्षर गांव के पास एक कंपनी में काम करने वाले मजदूर सड़क किनारे बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। देर रात राजू भाटी नामक युवक अपनी कार लेकर वहां से गुजरा और तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसने मजदूरों की झोपड़ी में अपनी कार चढ़ा दी।

इस घटना में सियाराम, संजय और मोनिका नामक तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान सियाराम और संजय की मौत हो गई। मोनिका की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। 

कार और लॉरी की टक्कर में पांच लोगों की मौत

वेल्लालोर में एक कार और लॉरी की टक्कर में एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि परिवार सेलम जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है। 

Web Title: One Kanwariya and 8 other Died In A Road Accident In Muzaffarnagar and noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे