Noida: विवाहित के साथ ससुराल में हुआ उत्पीड़न, तंग आकर की आत्महत्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 26, 2025 10:35 IST2025-06-26T10:33:28+5:302025-06-26T10:35:07+5:30

Noida:  महिला की आत्महत्या के बाद पुलिस मामले में एक्शन ले रही है।

Noida Tired of harassment from in-laws woman commits suicide | Noida: विवाहित के साथ ससुराल में हुआ उत्पीड़न, तंग आकर की आत्महत्या

Noida: विवाहित के साथ ससुराल में हुआ उत्पीड़न, तंग आकर की आत्महत्या

Noida: नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। महिला के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बुधवार रात को इस्लाम ने शिकायत दर्ज करायी है कि उन्होंने अपनी बेटी नजमा की शादी 15 वर्ष पहले ककराला गांव के असलम के साथ की थी।

पीड़ित के अनुसार शादी के बाद से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करते थे और उससे मारपीट भी करते थे। पीड़ित के अनुसार, उसकी बेटी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के उत्पीड़न से तंग आकर 24 जून को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नजमा के पिता इस्लाम ने इस मामले में उसके पति असलम, सास, देवर और देवरानी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

Web Title: Noida Tired of harassment from in-laws woman commits suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे