नोएडा: 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, 2 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 21, 2018 11:04 AM2018-03-21T11:04:15+5:302018-03-21T14:27:18+5:30

नोएडा के सेक्टर-52 डी 80 में छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। मृतक बच्ची दिल्ली मयूर विहार स्थित एक नामी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी।

noida student committed suicide in study pressure | नोएडा: 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, 2 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा: 9वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, 2 टीचरों के खिलाफ केस दर्ज

नोएडा (21 मार्च ): उत्तर प्रदेश के नोएडा में पढ़ाई का दवाब झेल रही छात्रा ने खुदकुशी कर ली है।  खबर के मुताबिक मंगलवार(20 मार्च) रात सेक्टर-52 में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। कहा जा रहा है कि 9वीं कक्षा के दो शिक्षिकों ने छात्रा को जानबूझकर फेल कर दिया था। मृतक बच्ची के परिजनों ने शिक्षिकों पर छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है।

जानें क्या है मामला

नोएडा के सेक्टर-52 डी 80 में छात्रा अपने परिवार के साथ रहती थी। मृतक बच्ची दिल्ली मयूर विहार स्थित एक नामी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक छात्रा के परिजन किसी काम से बाहर गए थे और वह जब घर वापस आए तो वह घर में नहीं थी। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो वह फंदे से रेलिंग से लटकी हुई थी। परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर कैलाश अस्पताल ले गए जहां बच्ची को मृत घोषित किया गया।

बच्ची के घरवालों ने  छात्रा की मौत के लिए स्कूल को जिम्मेदार बताया है। उनका आरोप है कि वह शिक्षिकों से परेशान थी। एसएचओ अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छात्रा ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। परिवार की शिकायत के बाद दोनों टीचरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

वहीं, पूरे मामले का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पूरे घटनाक्रम पर पुलिस जांच कर रही है अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Web Title: noida student committed suicide in study pressure

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Crimeक्राइम