बिहार में दूसरे दिन भी जारी है NIA टीम की छापेमारी, संदिग्धों की साजिश का एक वीडियो हाथ लगा

By एस पी सिन्हा | Published: February 5, 2023 03:39 PM2023-02-05T15:39:27+5:302023-02-05T15:39:27+5:30

एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ शनिवार की रात मधुबन थाना क्षेत्र जितौरा मठ टोला गांव में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज निवासी एक संदिग्ध को दबोचा है। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। 

NIA team's raid continues for the second day in Bihar, video recovers | बिहार में दूसरे दिन भी जारी है NIA टीम की छापेमारी, संदिग्धों की साजिश का एक वीडियो हाथ लगा

बिहार में दूसरे दिन भी जारी है NIA टीम की छापेमारी, संदिग्धों की साजिश का एक वीडियो हाथ लगा

HighlightsNIA छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज निवासी एक संदिग्ध को दबोचाछापेमारी में मुफ्फसिल, मधुबन, पकड़ीदयाल आदि थाने के पुलिस अधिकारी शामिल थेछापेमारी के दौरान संदिग्धों की साजिश का एक वीडियो हाथ लगा

पटना:बिहार के पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और मुजफ्फरपुर जिलों में प्रतिबंधित संगठन पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े लोगों के ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ शनिवार की रात मधुबन थाना क्षेत्र जितौरा मठ टोला गांव में छापेमारी कर मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज निवासी एक संदिग्ध को दबोचा है। वह यहां अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था। 

छापेमारी में मुफ्फसिल, मधुबन, पकड़ीदयाल आदि थाने के पुलिस अधिकारी शामिल थे। एनआईए की टीम को छापेमारी के दौरान संदिग्धों की साजिश का एक वीडियो हाथ लगा है। बताया जाता है कि इस वीडियो में किसी बड़े नेता की हत्या और अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर को उड़ाने की साजिश की बात सामने आई है।

दरअसल, एनआईए की टीम ने दूसरे दिन भी चकिया मेहसी केसरिया और मधुनब के अलावे मुजफ्फरपुर जिले के कई जगहों कर छापेमारी की। इस दौरान दो और पीएफआई के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ हो रही है। 

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम हिरासत में लिए गए युवक का बेसब्री से तलाश कर रही थी, जिसे हिरासत में लेने के बाद इस छापेमारी में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। 

बता दें कि एनआईए और आईबी टीम मोतिहारी में शुक्रवार की देर रात्रि पहुंची थी। इसी दौरान मोतिहारी पुलिस के सहयोग से उसने चकिया और मेहसी में पहले दिन छापेमारी की, जहां से साथ युवक को हिरासत में लिया, जिसमे चार युवक का संदिग्ध गतिविधि में शामिल होने का प्रमाण मिला जिसे हिरासत में ले लिया गया। 

वहीं तीन लोगों से पूछताछ जारी है। एनआईए की टीम को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें ट्रेनिंग, एक बड़े नेता की हत्या और राम मंदिर को उड़ाने की साजिश की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार इन लोगों की फंडिंग विदेशों से होती थी। छापेमारी के दौरान एक लैपटाप, कई सेल फोन तथा कई दस्तावेज भी मिले हैं। अभी जांच जारी है, जिसमें कई खुलासे की संभावना व्यक्त की जा रही है।
 

Web Title: NIA team's raid continues for the second day in Bihar, video recovers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे