MP: नौकरों के नाम लग्जरी बस खरीदने वाले भाइयों के घर पर आयकर विभाग का छापा, 8 करोड़ कैश 3 किलो सोना समेत कई दस्तावेज भी बरामद

By आजाद खान | Published: January 7, 2022 04:36 PM2022-01-07T16:36:02+5:302022-01-07T16:53:07+5:30

आयकर विभाग का कहना है कि छापेमारी जिन भाईयों के यहां हुई है उनके परिवार का शराब, परिवहन और पेट्रोल पंप का कारोबार है।

news madhya pradesh income tax department raided businessman premises recovered 8 lakh cash 3 kg gold in damoh | MP: नौकरों के नाम लग्जरी बस खरीदने वाले भाइयों के घर पर आयकर विभाग का छापा, 8 करोड़ कैश 3 किलो सोना समेत कई दस्तावेज भी बरामद

MP: नौकरों के नाम लग्जरी बस खरीदने वाले भाइयों के घर पर आयकर विभाग का छापा, 8 करोड़ कैश 3 किलो सोना समेत कई दस्तावेज भी बरामद

Highlightsआयकर विभाग को मध्य प्रदेश के एक छापेमारी में 8 करोड कैश, 3 किलो सोना और कई दस्तावेज मिले हैं। विभाग के मुताबिक, कैश को पानी के कंटेनर में छुपाया गया था।अधिकारियों के इन भाईयों के कई बसों का भी पता चला है जो नौकरों के नाम से खरीदे गए थे।

दमोह: आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक बहुत बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है। यहां के व्यवसायी शंकर राय और उनके भाइयों के परिसरों पर छापेमारी में आठ करोड़ रुपए नकद, तीन किलोग्राम सोना और संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। आयकर विभाग को इन भाईयों के खिलाफ जानकारी मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए यह छापेमारी की गई है। इन भाईयों के पास से विभाग को कई संपत्ति भी मिले हैं जो इन नौकरों के नाम से लिए हुए हैं। विभाग का यह भी आरोप है कि इन लोगों ने शराब की मोटी कमाई से कई लग्जरी बसें भी भी खरीदा है। इन भाईयों के परिसरों में छापेमारी जारी है और इसके बाद इन पर कार्रवाई भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि राय परिवार शराब, परिवहन और पेट्रोल पंप का कारोबार करता है। 

पानी के एक कंटेनर में छिपा रखे थे पैसें

आयकर विभाग (जांच) जबलपुर क्षेत्र की संयुक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि गरुवार तड़के शुरू हुई छापेमारी अब भी जारी है। इस छापेमारी में अब तक आठ करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इनमें से एक करोड़ रुपए पानी के एक कंटेनर में छिपाकर रखे गए थे। इसके अलावा तीन किलोग्राम वजन का सोना भी बरामद किया गया है। इस पर शर्मा ने आगे बताया कि आयकर अधिकारियों को राय बंधुओं की संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान मिले कागजात से पता चला है कि राय को शराब की दुकानों का ठेका मिला था और वह अपने कर्मचारियों के नाम से लग्जरी बसें चला रहा था। इस तरीके से ये कर की चोरी भी करते थे। 

खबरी को मिलेंगे 10 हजार नगद इनाम

मामले में जानकारी देते हुए शर्मा ने कहा कि आयकर विभाग ने शंकर राय और उनके भाइयों की संपत्ति के बारे में जानकारी देने वाले को दस हजार रुपए का नकद इनाम देने की भी घोषणा की है। अधिकारियों ने आगे बताया कि आयकर विभाग के कर्मचारियों और इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के पुलिसकर्मियों सहित लगभग 200 कर्मी ने इस छापेमारी में एक साथ काम किया है। उनके मुताबिक, व्यवसायी और उसके भाइयों कमल राय, राजू राय और संजय राय के विभिन्न परिसरों की तलाशी भी ली जा रही है। 
 

Web Title: news madhya pradesh income tax department raided businessman premises recovered 8 lakh cash 3 kg gold in damoh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे