बेटी संग शादी रचानेवाले शख्स का परिवार ने किया अपहरण, खूब पीटा फिर काट दिया गुप्तांग, जानिए पूरा मामला

By आजाद खान | Updated: December 24, 2021 09:58 IST2021-12-24T09:23:05+5:302021-12-24T09:58:58+5:30

लड़का और लड़की के घरवाले परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी करने से नाराज थे। यही कारण है कि लड़की वालों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

news delhi girl family first kidnap boy beat him badly then cut private part in rajouri garden police registered case | बेटी संग शादी रचानेवाले शख्स का परिवार ने किया अपहरण, खूब पीटा फिर काट दिया गुप्तांग, जानिए पूरा मामला

बेटी संग शादी रचानेवाले शख्स का परिवार ने किया अपहरण, खूब पीटा फिर काट दिया गुप्तांग, जानिए पूरा मामला

Highlightsप्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिवार वालों ने लड़के के प्राइवेट पार्ट काट दिए। लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों को उनका प्रेम पसंद नहीं था।पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्राइम अलर्ट:दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक परिवार ने प्रेम विवाह से नाराज होकर अपनी बेटी के पति को पहले खूब पीटा और इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए। बताया जा रहा है कि युवक और युवती दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे और वे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन दोनों के परिवार वालों को उनका यह प्रेम पसंद नहीं था। अंत में परिवार वालों के नहीं मानने पर वे घर भाग गए और शादी कर ली। इस बात से नाराज युवती के परिवार वालों ने लड़के की खूब पिटाई की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट काट कर उसे अधमरा छोड़ मौके से भाग गए। मामले की जामकारी जब पुलिस को दी गई तो इसका खुलासा हुआ है। पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

डीसीपी (पश्चिम) प्रशांत गौतम के मुताबिक, यह मामला राजौरी गार्डन इलाके का है जहां युवती और युवक के परिवार वाले उनकी प्रेम से नाराज थे और उनकी शादी नहीं होने देते थे। जब उनके परिवार वालों ने उनकी नहीं सुनी तो वे भाग गए और 21 दिसंबर को जयपुर जाकर वहां शादी कर ली। इसके बाद वे 22 दिसंबर को वापस दिल्ली आए और राजौरी गार्डन में रुके हुए थे। इस बीच युवती के परिवार वालों को उनकी यहां होने की खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसके परिवार वालों ने दोनों को सागरपुर ले गए और वहां युवक के साथ मारपीट की। मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के परिवार वालों ने उसे जमकर पीटा और इसके बाद एक सुनसान जगह ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए। इस घटना के बाद आरोपी युवक को अधमरा छोड़ मौके से फरार हो गए।

पुलिस को आरोपियों की है तलाश

इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने युवक के बयान पर अगवा कर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ भी कर रही है। बता दें कि 22 वर्षीय पीड़ित सपरिवार रघुवीर नगर में रहता है। हालांकि इस घटना के बाद युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
 

Web Title: news delhi girl family first kidnap boy beat him badly then cut private part in rajouri garden police registered case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे