युवक अपनी पत्नी को दोस्त के साथ वाइफ स्वैपिंग के लिए बना रहा था दबाव, महिला पहुंची थाने तो आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानें कैसे करता था गिरोह काम

By आजाद खान | Published: January 10, 2022 03:58 PM2022-01-10T15:58:21+5:302022-01-10T15:58:21+5:30

पुलिस का कहना है कि इस अपराध में डॉक्टर, वकील समेत कई और प्रोफेशनल भी शामिल हैं जो फेसबुक और टेलीग्राम से संपर्क करते थे।

news crime kerala Kottayam man forced life partner wife swapping game arrested groups operate social media | युवक अपनी पत्नी को दोस्त के साथ वाइफ स्वैपिंग के लिए बना रहा था दबाव, महिला पहुंची थाने तो आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानें कैसे करता था गिरोह काम

युवक अपनी पत्नी को दोस्त के साथ वाइफ स्वैपिंग के लिए बना रहा था दबाव, महिला पहुंची थाने तो आरोपी हुआ गिरफ्तार; जानें कैसे करता था गिरोह काम

Highlightsवाइफ स्वैपिंग के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके साथ कई और लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। एक महिला की शिकायत के बाद हुई जांच में इस ग्रुप का खुलासा हुआ था।

कोट्टायम:केरल कोट्टायम में वाइफ स्वैपिंग यानी सेक्स के लिए पत्नियों की अदला बदली का एक नया मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है वहीं छह और लोगों को हिरासत में भी लिया है। इस पर पुलिस का कहना है कि मामला तब सामने आया है जब इससे पीड़ित एक महिला ने इसकी शिकायत की थी। महिला के मुताबिक, उसका पति अन्य लोगों के साथ वाइफ स्वैपिंग के लिए उसे मजबूर कर रहा था। महिला के मना करने के बावजूद भी उसका पति नहीं मान रहा था और वह उस पर ऐसा करने के लिए दवाब भी डाल रहा था। पुलिस का कहना है कि इस काम को अंजाम देने के लिए आरोपी सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया करते थे। 

क्या है पूरा मामला

द टाइम्स ऑफ इण्डिया के मुताबिक, इस गिरोह के बारे में अधिकारियों को तब पता चला जब महिला अपनी पति के खिलाफ शिकायत करने थाने आई थी। महिला का अरोप है कि उसका पति दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव दे रहा था। इस आदमी से उसकी पति को दोस्ती सोशल मीडिया से हुई थी। महिला का यह भी कहना है कि इस वाइफ स्वैपिंग गेम में उसके पति का और महिलाओं के साथ भी संबंध हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी गल्फ से नौकरी करके लौटा है और इसके बाद वह इस ग्रुप का मेंबर बन गया था।

फेसबुक और टेलीग्राम के जरिए करते थे जुर्म

पुलिस के मुताबिक, यह लोग एक दूसरे से संपर्क फेसबुक और टेलीग्राम के जरिए करते थे। इस जुर्म में डॉक्टर समेत कई वकील भी नकली आईडी से शामिल है। पुलिस को सोशल मीडिया पर कई ऐसे ग्रुप भी मिले हैं जिसमें 5000 मेंबर है जिनकी जांच में अधिकारी अब जुट गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन ग्रुप के मेंबर को पुलिस ने सेक्स से जुड़े कई ऐसे और चीजों में पाया जो आम तौर पर भारत में कम चलन में हैं। पुलिस अब इस ग्रुप की भी जांच कर रही है। इस मामले में कई और आरोपियों को पुलिस ने कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम से भी गिरफ्तार किया है।

Web Title: news crime kerala Kottayam man forced life partner wife swapping game arrested groups operate social media

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे