नई दिल्लीः एसी का काम करने वाले 3 कारीगर घर के अंदर मिले मृत, एक की हालत गंभीर, दम घुटने से गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 5, 2025 17:23 IST2025-07-05T17:22:52+5:302025-07-05T17:23:48+5:30

New Delhi: पुलिस के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है।

New Delhi 3 workers working AC found dead inside house one critical condition died due suffocation | नई दिल्लीः एसी का काम करने वाले 3 कारीगर घर के अंदर मिले मृत, एक की हालत गंभीर, दम घुटने से गई जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsसूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।मकान में चारों व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिले। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

New Delhi: दक्षिण दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में वातानुकूलन उपकरणों (एसी) का काम करने वाले तीन कारीगर एक घर के अंदर मृत मिले, जबकि एक अन्य अचेत अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसका भाई फोन नहीं उठा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इसने बताया कि एक कमरे वाले मकान में चारों व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिले। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां से सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया।’’ चौथे व्यक्ति की पहचान हसीब के रूप में हुई है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस को सूचना देने वाले भलस्वा डेयरी के निवासी जिशान ने बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन भी कमरे के अंदर मौजूद लोगों में थे। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि चारों एसी कारीगर थे और साथ में रहते थे। तीनों की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Web Title: New Delhi 3 workers working AC found dead inside house one critical condition died due suffocation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे