क्रूज ड्रग्स मामलाः गिरफ्तारी की धमकी के खिलाफ अदालत पहुंचे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, सुरक्षा की मांग की

By अनिल शर्मा | Published: October 25, 2021 01:34 PM2021-10-25T13:34:20+5:302021-10-25T13:40:42+5:30

वानखेड़े ने रविवार मुंबई पुलिस आयुक्त से संपर्क किया था और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खिलाफ संभावित कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी। इससे पहले आज, समीर वानखेड़े और केपी गोसावी के खिलाफ आरोप लगाने वाले गवाह प्रभाकर सईल सोमवार को एनसीबी मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे।

ncb official sameer wankhede moves court against lurking threat of arrest | क्रूज ड्रग्स मामलाः गिरफ्तारी की धमकी के खिलाफ अदालत पहुंचे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, सुरक्षा की मांग की

क्रूज ड्रग्स मामलाः गिरफ्तारी की धमकी के खिलाफ अदालत पहुंचे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, सुरक्षा की मांग की

Highlightsसमीर वानखेड़े ने रविवार मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की थीएनसीबी अधिकारी ने मुंबई पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखा उनपर कार्रवाई ना करने की मांग की थी

मुंबईः एनसीबी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष एक हलफनामा दायर किया, जिसमें कहा गया है कि वह दुर्भावनापूर्ण इरादे के कारण 'गिरफ्तारी के खतरे' में है। उन्होंने अदालत से विचाराधीन मामले में अधिकारियों पर लगाए गए दबाव का संज्ञान लेने की मांग की है और अदालत से उचित आदेश पारित करने का अनुरोध किया है।

वानखेड़े ने रविवार मुंबई पुलिस आयुक्त से संपर्क किया था और अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खिलाफ संभावित कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी। इससे पहले आज, समीर वानखेड़े और केपी गोसावी के खिलाफ आरोप लगाने वाले गवाह प्रभाकर सईल सोमवार को एनसीबी मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंचे।

प्रभाकर ने दावा किया है कि क्रूज जहाज पर छापे के दिन जांचकर्ताओं ने उससे एनसीबी के कार्यालय में कोरे कागज की 10 कारे शीटों पर हस्ताक्षर करवाए थे। प्रभाकर ने दावे में कहा था कि वह एनसीबी अधिकारियों के साथ छापे पर थे। और कथित निजी जासूस के पी गोसावी को ये कहते सुना था कि एनसीबी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये देने होंगे।

इस बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज शिप ड्रग्स मामले में तीसरे दौर की पूछताछ के लिए अभिनेता अनन्या पांडे को सोमवार को फिर से तलब किया है। एनसीबी ने आर्यन खान और पांडे के बीच ड्रग्स से संबंधित चैट का पता लगाने का दावा किया है। खबर है कि अभिनेता अरमान कोहली ने भी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसे विशेष अदालत ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनके खिलाफ अवैध तस्करी और ड्रग्स की खरीद के प्रथम दृष्टया सबूत हैं। विशेष अदालत ने कहा था कि कोहली यह बताने में विफल रहे कि उनके घर में प्रतिबंधित पदार्थ क्यों था।

Web Title: ncb official sameer wankhede moves court against lurking threat of arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे