Navi Mumbai Crime News: छह लोगों ने 30 वर्षीय श्रमिक ठेकेदार की लोहे की छड़ों और धारदार हथियारों से हमला कर मार डाला, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मृतक की पत्नी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 14, 2024 11:41 AM2024-02-14T11:41:32+5:302024-02-14T11:42:34+5:30

Navi Mumbai Crime News: मुंबई के मानखुर्द इलाके में माथाडी (अपने सिर या अपनी पीठ पर सामग्री का भार उठाकर उसे किसी विशेष स्थान तक ले जाने वाला व्यक्ति) स्थल को लेकर विवाद हो गया था।

Navi Mumbai Crime News 6 people attack and killed 30-year-old labor contractor with iron rods sharp weapons wife deceased is battling for life in hospital | Navi Mumbai Crime News: छह लोगों ने 30 वर्षीय श्रमिक ठेकेदार की लोहे की छड़ों और धारदार हथियारों से हमला कर मार डाला, अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही मृतक की पत्नी

सांकेतिक फोटो

Highlightsकारोबार करते थे और उनके बीच जेल में साथ रहने के दौरान दोस्ती हुई थी।नवी मुंबई में एक झील के पास व्यक्तियों के एक समूह ने धमकी दी।आरोपी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।

Navi Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में एक विवाद को लेकर छह लोगों ने 30 वर्षीय एक श्रमिक ठेकेदार की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को नेरुल इलाके के सेक्टर 10 में हुई, जिसमें मृतक की पत्नी भी घायल हो गई है। श्रमिक ठेकेदार और उस पर हमला करने वाला एक आरोपी एक ही कारोबार करते थे और उनके बीच जेल में साथ रहने के दौरान दोस्ती हुई थी। नेरुल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में, दोनों के बीच मुंबई के मानखुर्द इलाके में माथाडी (अपने सिर या अपनी पीठ पर सामग्री का भार उठाकर उसे किसी विशेष स्थान तक ले जाने वाला व्यक्ति) स्थल को लेकर विवाद हो गया था।

यह विवाद नौ फरवरी को तब बढ़ गया, जब ठेकेदार और उसकी पत्नी को नवी मुंबई में एक झील के पास व्यक्तियों के एक समूह ने धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जब ठेकेदार और उसकी पत्नी अपने घर लौट रहे थे, तभी आरोपी ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने दंपति पर लोहे की छड़ों और धारदार हथियारों से कथित तौर पर हमला किया, जिससे ठेकेदार की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक की पत्नी की शिकायत के बाद, नेरुल पुलिस ने मंगलवार रात छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास), और शस्त्र अधिनियम एवं महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधान के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने जानकारी दी कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Web Title: Navi Mumbai Crime News 6 people attack and killed 30-year-old labor contractor with iron rods sharp weapons wife deceased is battling for life in hospital

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे