सोशल मीडिया यूजर्स सावधान, न्यूड कॉलिंग और ब्लैकमेलिंग का फैला जाल, झांसे में लेकर ब्लैकमेल कर रही लड़कियां, लाखों -करोड़ों रुपए ऐंठने का नया तरीका

By शाहनवाज आलम | Published: September 22, 2022 08:26 PM2022-09-22T20:26:12+5:302022-09-22T20:27:11+5:30

फेसबुक में पहले सुंदर लड़कियों की तस्वीर लगी फोटो के साथ आपको फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा जाएगा. जैसे ही आप उसे एड करते हैं, वो आपको तुरंत मैसेज करेंगे. इसके बाद वे आपको अपने जाल में फंसा कर आपसे व्हाट्स एप्प नंबर लेकर वीडियो कॉलिंग के लिए आपको तैयार करेंगे.

nagpur Social media users beware network nude calling and blackmail spread girls guise new extort lakhs crores rupees police | सोशल मीडिया यूजर्स सावधान, न्यूड कॉलिंग और ब्लैकमेलिंग का फैला जाल, झांसे में लेकर ब्लैकमेल कर रही लड़कियां, लाखों -करोड़ों रुपए ऐंठने का नया तरीका

कॉल उठाते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है. जिसमें कॉल करने वाली की तस्वीर आ जाती है.

Highlightsदुष्कर्म के मामले में फंसा कर धमकाया जाएगा और बाद में पैसे की डिमांड की जाएगी.आप वीडियो कॉल अटेंड करते हैं, तो सामने एक लड़की अपने कपड़े उतारने लगती है. कॉल उठाते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है. जिसमें कॉल करने वाली की तस्वीर आ जाती है.

नागपुरः अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो हो जाइए सावधान. इन दिनों सोशल मीडिया पर न्यूड कॉलिंग और ब्लैकमेलिंग का एक काफी गंदा खेल चल रहा है. जिसमें नियोजित तरीके से लोगों को फंसाकर पैसे की उगाही की जा रही है. व्हाट्स एप्प पर वीडियो कॉलिंग के जरिए सबसे ज्यादा लोगों को फंसाया जा रहा है.

ये वीडियो कॉल कोई सामान्य नहीं, बल्कि न्यूड वीडियो कॉल होती है. जैसे ही आप वीडियो कॉल रिसीव करेंगे, आपको स्क्रीन पर एक लड़की कपड़े उतारते हुए दिखाई देगी. जब तक आप कुछ सोच और समझ पाए, तब तक लड़की पूरी तरह न्यूड हो जाएगी.

थोड़े देर के बाद ही कॉल अपने आप कट जाएगा. लेकिन असली खेल इसके बाद शुरू होता है. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक वीडियो आएगा, जिसमें आपके ब्लैकमेल कर बदनाम करने और दुष्कर्म के मामले में फंसा कर धमकाया जाएगा और बाद में पैसे की डिमांड की जाएगी.

जानिए... कैसे फंसाते हैं ये लोगों को

फेसबुक में पहले सुंदर लड़कियों की तस्वीर लगी फोटो के साथ आपको फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजा जाएगा. जैसे ही आप उसे एड करते हैं, वो आपको तुरंत मैसेज करेंगे. इसके बाद वे आपको अपने जाल में फंसा कर आपसे व्हाट्स एप्प नंबर लेकर वीडियो कॉलिंग के लिए आपको तैयार करेंगे.

जैसे ही आप वीडियो कॉल अटेंड करते हैं, तो सामने एक लड़की अपने कपड़े उतारने लगती है. कॉल उठाते ही साइबर अपराधी स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेता है. जिसमें कॉल करने वाली की तस्वीर आ जाती है.

सामने कोई लड़की नहीं, बल्कि वीडियो होता है प्ले

वीडियो कॉल में साइबर अपराधी पहले से रिकार्डिंग एक वीडियो चलाते हैं. यूजर्स को लगता है कि कोई लड़की है. लेकिन वो पहले से ही रिकॉर्ड वीडियो होता है. इस आधुनिक युग में फेसबुक और व्हाट्स एप्प के माध्यम से न्यूड कॉल के जाल में लोग फंस रहे हैं.

युवतियां इसे हथियार बनाकर लोगों के साथ ब्लैक मेलिंग और फ्रॉड का खेल कर रही हैं. देशभर में इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीमें भी अधिकतर मामलों में आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं.

नागपुर में दर्ज हो चुका है मामला

बता दें कि नागपुर में एक डॉक्टर इस तरह के जाल में फंस चुका है. हालांकि उसने एक समय के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे फ्रॉड का शिकार हुए लोग शर्म और इज्जत जाने के डर से केस भी नहीं दर्ज करना चाहते हैं.

इन तरीकों को अपनाएं, खुद के साथ दोस्तों को भी बचाएं

- कोई वीडियो कॉल आए तो अलर्ट हो जाएं.

- नए नंबर से वीडियो कॉल आए तो अटेंड न करें.

- अगर अटेंड हो जाए तो पहले अपना चेहरा न दिखाएं.

- किसी अंजान लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें.

- ये बदनाम नहीं, केवल डरा कर पैसे वसूलने का तरीका है, इसलिए डरें नहीं.

- अगर आप इस जाल में फंस चुके हैं, तो सीधे पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं.

- अपराधियों को पैसे न दें, क्योंकि उनका मकसद बदनाम करना नहीं पैसे कमाना है. 

(साइबर सेल नागपुर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन फटागंरे के अनुसार)

Web Title: nagpur Social media users beware network nude calling and blackmail spread girls guise new extort lakhs crores rupees police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे