नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की थानेदारों को नसीहत, अवैध धंधे चलाने वालों की खैर नहीं, दिए कई निर्देश

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 30, 2020 20:00 IST2020-12-30T19:59:24+5:302020-12-30T20:00:21+5:30

नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने क्राइम बैठक में आला अधिकारी और थानेदारों को ऐसे अपराधी और अवैध धंधों से जुड़े लोगों को सबक सिखाने के निर्देश दिए हैं.

Nagpur police commissioner Amitesh Kumar's new CP advice to police station officers not run illegal businesses | नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की थानेदारों को नसीहत, अवैध धंधे चलाने वालों की खैर नहीं, दिए कई निर्देश

पुलिस आयुक्त ने अधिकारी-कर्मियों को पैसों के लालच में नौकरी गंवाने से भी बाज आने को कहा. (file photo)

Highlightsअमितेश कुमार ने अवैध धंधों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अवैध धंधे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.अपराध पर काबू और भयमुक्त सिटी बनाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने में भी संकोच नहीं किया जाना चाहिए.

नागपुरः सिटी में रहकर ग्रामीण अथवा दूसरे इलाकों में अवैध धंधे संचालित करने वालों की भी अब खैर नहीं रहने वाली है.

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बुधवार को आयोजित क्राइम बैठक में आला अधिकारी और थानेदारों को ऐसे अपराधी और अवैध धंधों से जुड़े लोगों को सबक सिखाने के निर्देश दिए हैं. पुलिस आयुक्त की भूमिका से थानेदारों में खलबली मची हुई है.

ज्ञात हो कि पुलिस आयुक्त की कुर्सी संभालने के बाद से अमितेश कुमार ने अवैध धंधों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. उन्होंने थानेदारों के भरोसे रहने की बजाय कथित हाई प्रोफाइल क्रिकेट बुकी की खुद ही कुटाई की थी. इसके बाद जो इक्का-दुक्का अवैध धंधे शहर में चोरी-छुपे चल रहे थे, उन्होंने भी दुकान समेट ली थी.

इसके बाद शहर के बड़े खिलाडि़यों के ग्रामीण पुलिस और दूसरे जिलों में अवैध धंधे संचालित किए जाने की खबरें आ रही हैं. पुलिस आयुक्त ने थानेदारों को साफ शब्दों में कहा कि नागपुर का कोई अपराधी दूसरे स्थानों पर अवैध धंधा चलाता है तो यह भी पुलिस के लिए गंभीर है.

ऐसे लोगों की निगरानी कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अपराध और अवैध धंधे अथवा उनसे जुड़े लोगों के लिए शहर में कोई जगह नहीं है. उन्हें इस तरह सबक सिखाया जाना चाहिए कि उसकी चर्चा से ही दूसरों को सबक मिल जाए. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अवैध धंधे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

अपराध पर काबू और भयमुक्त सिटी बनाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने में भी संकोच नहीं किया जाना चाहिए. अमितेश कुमार ने हत्या की वारदातों की रोकथाम के लिए थानेदारों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए. मकोका, एमपीडीए से रिहा हुए अपराधियों की निगरानी करने और थानों के टॉप 20 के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. झोपड़पट्टी सर्चिंग और क्रैक डाउन मुहिम चलाई जाए. पुलिस आयुक्त ने अधिकारी-कर्मियों को पैसों के लालच में नौकरी गंवाने से भी बाज आने को कहा.

पुलिस आयुक्त ने नए साल की आड़ में अपराधियों के सक्रिय होने की आशंका को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी. बॉक्स : खराब हो सकता है नया साल शहर के कुछ चर्चित अपराधी सिटी पुलिस की सीमा के बाहर जुआ अड्डे चला रहे हैं.

कालू, बावाजी, राऊत, गणेश जैसे कई चर्चित नाम हैं जो बेखौफ होकर रोज लाखों रुपए की हार-जीत कर रहे हैं. यह अड्डे अन्य अपराधियों की आंख में भी खटके हुए हैं. इन अपराधियों का नया साल खराब होना तय बताया जा रहा है. इसी तरह पुलिस विभाग में दलाल के तौर पर सक्रिय लोगों की भी उल्टी गिनती आरंभ होने वाली है.

Web Title: Nagpur police commissioner Amitesh Kumar's new CP advice to police station officers not run illegal businesses

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे