नागपुर: युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, शव 200 फुट गहरे गड्ढे में पाया गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 27, 2021 07:46 PM2021-02-27T19:46:35+5:302021-02-27T19:47:31+5:30

नागपुर का मामलाः ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने महज 12 घंटे में इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली. हत्या के आरोप में भारत वसंता गुजर (25) को गिरफ्तार किया गया है.

Nagpur Kuhi Tehsil Murder youth accused arrested body found in 200 feet deep pit crime case | नागपुर: युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, शव 200 फुट गहरे गड्ढे में पाया गया

संदिग्ध गतिविधि के आधार पर भारत गुजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

Highlightsवारदात को दुर्घटना का रूप देना का प्रयास किया गया था.टनास्थल से कुछ दूरी पर खून के धब्बे दिखाई देने से चंदू की हत्या की जाने की पुष्टि हो गई. कुही पुलिस के साथ ही एलसीबी की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई.

नागपुरः कुही तहसील के सालईमेंढ़ा परिसर में गुरुवार को एक युवक का शव पाया गया. उसकी शिनाख्त पांचगांव, तह. कुही निवासी चंदू गंगाधर महापुरे (30) के रूप में की गई है.

उसकी हत्या कर शव वहां ले जाकर फेंका गया था. ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने महज 12 घंटे में इस वारदात की गुत्थी सुलझा ली. हत्या के आरोप में भारत वसंता गुजर (25) को गिरफ्तार किया गया है. वह सालईमेंढा का रहने वाला है. चंदू का शव सालईमेंढ़ा परिसर में बंद पड़ी गिट्टी की खदान के 200 फुट गहरे गड्ढे में पाया गया था.

इस वारदात को दुर्घटना का रूप देना का प्रयास किया गया था. लेकिन, घटनास्थल से कुछ दूरी पर खून के धब्बे दिखाई देने से चंदू की हत्या की जाने की पुष्टि हो गई. कुही पुलिस के साथ ही एलसीबी की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. परिसर के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गई. इसमें संदिग्ध गतिविधि के आधार पर भारत गुजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

पहले वह पुलिस को गुमराह करता रहा, बाद में हत्या की बात कबूल कर ली. कुही पुलिस ने भारत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर अधीक्षक राहुल माकनीकर, एलसीबी के पीआई अनिल जिट्टावार के मार्गदर्शन में एपीआई जितेंद्र वैरागड़े, पीएसआई नरेंद्र गौरखेड़े, जावेद शेख, कुही के थानेदार चंद्रकांत मदने, एपीआई कमलेश सोनटक्के, मांडवले, पीएसआई देरकर व उनकी टीम ने इस कार्रवाई में भाग लिया.

युवती के साथ थे करीबी संबंधः चंदू विवाहित था. उसके गांव की एक युवती से करीबी संबंध थे. कुछ दिनों से उनके बीच अनबन चल रही थी. इस बीच, युवती के परिजनों ने उसका विवाह तय करने का निर्णय लिया था. चंदू उसमें रोड़ा अटका रहा था. युवती ने इसकी जानकारी भारत को दी थी.

चंदू और भारत अच्छे मित्र होने के साथ ही रिश्तेदार भी थे. लेकिन, कुछ दिनों पहले उधार दिए रुपयों को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था. आवेश में आकर चंदू ने भारत पर चाकू से वार करने की कोशिश भी की थी. इसका लाभ उठाकर युवती के परिजनों ने भारत को अपने साथ मिला था. वहीं, युवती ने भारत को चंदू की हत्या करने पर डेढ़ लाख रुपए और उसके साथ करीबी संबंध रखने देने का प्रलोभन दिया था.

धारदार हथियार से रेता गलाः चंदू और भारत गुरुवार की दोपहर पांचगांव की शराब दुकान पहुंचे. वहां भारत ने चंदू को शराब पिलाई. इसके बाद दोनों सालईमेंढा परिसर की काबरा खदान की ओर रवाना हुए. वहां पहुंचने पर उनके बीच विवाद हो गया. भारत ने चंदू पर पत्थर से प्रहार कर दिया. इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेतकर शव खदान में फेंक दिया.

Web Title: Nagpur Kuhi Tehsil Murder youth accused arrested body found in 200 feet deep pit crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे