पुलिस सिपाही ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, नशे में था, चांटे मारकर हाथ मोड़ी...

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 10, 2021 01:07 PM2021-02-10T13:07:15+5:302021-02-10T13:08:12+5:30

नागपुर का मामलाः हुड़केश्वर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ असंज्ञेय मामला दर्ज किया. आरोपी राजकुमार मस्के है. मस्के एमआईडीसी थाने में कार्यरत है.

nagpur crime policeman entered house and attacked woman intoxicated slapped her hands  | पुलिस सिपाही ने घर में घुसकर महिला पर किया हमला, नशे में था, चांटे मारकर हाथ मोड़ी...

गालियां देकर हंगामा मचाने लगा. महिला ने उसे गालियां नहीं देने की नसीहत दी.

Highlightsपीड़ित 50 वर्षीय महिला हुड़केश्वर थाना परिसर में रहती हैघर के नीचे महिला के दामाद की निर्माण कार्य सामग्री की दुकान है.दोपहर 3 बजे मस्के वहां आया. बताया जाता है कि मस्के नशे में था.

नागपुरः एमआईडीसी थाने के सिपाही ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया. यह वारदात हुड़केश्वर थाने के तहत हुई.

काफी टालमटोल के बाद हुड़केश्वर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ असंज्ञेय मामला दर्ज किया. आरोपी राजकुमार मस्के है. मस्के एमआईडीसी थाने में कार्यरत है. पीड़ित 50 वर्षीय महिला हुड़केश्वर थाना परिसर में रहती है. उनके घर के नीचे महिला के दामाद की निर्माण कार्य सामग्री की दुकान है.

दोपहर 3 बजे मस्के वहां आया. बताया जाता है कि मस्के नशे में था. दुकान बंद होने से वह संतप्त हो गया. वह दुकान बंद होने की वजह पूछने के लिए पीड़ित महिला के घर गया. वहां गालियां देकर हंगामा मचाने लगा. महिला ने उसे गालियां नहीं देने की नसीहत दी.

इसके बाद भी मस्के के शांत नहीं होने पर महिला घर के बाहर आकर उसे वहां से जाने के लिए बोलने लगी. इसी बीच मस्के आगबबूला हो गया. वह महिला से मारपीट करने लगा. उसने महिला को चांटे मारकर हाथ मोड़ दिया. महिला का शोर सुनकर परिसर के लोग वहां पहुंचे. यह देखकर मस्के भाग खड़ा हुआ.

महिला के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. महिला ने परिजनों के साथ हुड़केश्वर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. उस वक्त तक उसे मस्के के पुलिसकर्मी होने का पता नहीं था. हुड़केश्वर पुलिस मामला दर्ज करने में टालमटोल करने लगी. उसने महिला को निजी अस्पताल में मेडिकल जांच कराने को कहा.

वहां जाने पर चिकित्सक ने मारपीट का मामला बताते हुए मेडिकल कॉलेज जाने को कहा. इसके बाद पुलिस ने महिला को मेडिकल भेजा. इसी बीच महिला के परिजनों को मस्के के पुलिसकर्मी होने का पता चला. उन्होंने हुड़केश्वर पुलिस को आला अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी.

इसके बाद पुलिस ने मारपीट तथा गालियां देने का असंज्ञेय मामला दर्ज किया. पुलिस की इस भूमिका से महिला के परिजन संतप्त हैं. उन्होंने आला अधिकारियों को घटना की शिकायत की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. उसने महिला की पुन: मेडिकल जांच कर कार्रवाई आरंभ की.

Web Title: nagpur crime policeman entered house and attacked woman intoxicated slapped her hands 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे