नागपुरः फ्लैट में शराब और हुक्के की पार्टी, 8 युवती और 5 युवक पकड़े गए, सिगरेट और शराब की बोतलें बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 2, 2021 14:25 IST2021-03-02T14:23:49+5:302021-03-02T14:25:29+5:30

नागपुर पुलिस ने घर में शराब पार्टी कर रहे 13 युवक-युवतियों को अरेस्ट किया है, कोविड महामारी के बीच सभी लोग जश्न मना रहे थे.

Nagpur crime case liquor and hookah party 8 young girl and 5 youths arrest cigarettes and bottles of liquor recovered  | नागपुरः फ्लैट में शराब और हुक्के की पार्टी, 8 युवती और 5 युवक पकड़े गए, सिगरेट और शराब की बोतलें बरामद

कुशल संजय श्रीवास्तव के घर में हुक्के और शराब की पार्टी कर रहे थे.

Highlightsअंबाझरी पुलिस का दल शनिवार की रात वर्मा लेआउट में गश्त लगा रहा था. परिसर के लोगों ने एक मकान में छात्रों द्वारा पार्टी किए जाना बताया.पुलिस जब दीवार फांदकर घर में गई तो उसे 8 युवती तथा 5 युवक मिले.

नागपुरः बढ़ते कोविड संक्रमण को ठेंगा दिखाकर फ्लैट में शराब और हुक्के की पार्टी कर रहे हाई क्लास सोसायटी के युवक-युवतियों को अंबाझरी पुलिस ने पकड़ा है.

अंबाझरी पुलिस का दल शनिवार की रात वर्मा लेआउट में गश्त लगा रहा था. उसे परिसर के लोगों ने एक मकान में छात्रों द्वारा पार्टी किए जाना बताया. पुलिस को घर के भीतर युवकों के शोर मचाए जाने की आवाज आने लगी. पुलिस के दरवाजा खोलने के अनुरोध पर युवकों ने कोई प्रतिसाद नहीं दिया.

पुलिस जब दीवार फांदकर घर में गई तो उसे 8 युवती तथा 5 युवक मिले. वे कुशल संजय श्रीवास्तव के घर में हुक्के और शराब की पार्टी कर रहे थे. कुशल के साथ अभिषेक अशोक धवड़ (26) जानकी धाम अपार्टमेंट, धंतोली, सागर अरुण बोड़खे (26) गोदरेज आनंदम, ध्रुव अजय शर्मा (25) शेल्टर रीजेंसी, नेल्सन चौक तथा देव कंवरजीत सब्बरवाल (29) डागा लेआउट और आठ युवतियां मौजूद थे.

घर में सिगरेट, हुक्के और शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं. पुलिस को देखते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई. उनके खिलाफ शराब निरोधक कानून, संक्रामक रोग अधिनियम, सिगरेट और तंबाकूजन्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.

कुशल पेट्रोल पंप चलाता है. उसके माता-पिता प्रशासनिक अधिकारी बताए जाते हैं. उसने घर में ही हुक्का पार्लर बनाया हुआ था. वहां अक्सर पार्टी होती थी. इससे पड़ोसी भी नाराज थे. तलवार के साथ खिंचाई फोटो इसी तरह सोशल मीडिया पर तलवार के साथ खिंचाई फोटो अपलोड करनेवाले अपराधी प्रवीण श्यामराव खंडारे (30) जय नगर को भी अंबाझरी पुलिस ने पकड़ा है.

प्रवीण द्वारा खुद का फोटो अपलोड किए जाने पर पुलिस को भनक लग गई. एएसआई आशीष कोहले और उनके दल ने फोटो के आधार पर प्रवीण को खोज निकाला. उसके खिलाफ हथियार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है. उससे तलवार भी बरामद की गई है.

Web Title: Nagpur crime case liquor and hookah party 8 young girl and 5 youths arrest cigarettes and bottles of liquor recovered 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे