मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: कोर्ट में ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों की हुई पेशी, कहा- जेल में जान को है खतरा  

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2018 17:13 IST2018-08-18T17:12:51+5:302018-08-18T17:13:50+5:30

जफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना तथा बेगूसराय स्थित आवासों सहित चार जिलों में लगभग एक दर्जन संपत्तियों पर छापेमारी की।

muzaffarpur shelter home: brajesh thakur with 10 accused hearing in court | मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: कोर्ट में ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों की हुई पेशी, कहा- जेल में जान को है खतरा  

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड: कोर्ट में ब्रजेश ठाकुर सहित 10 आरोपियों की हुई पेशी, कहा- जेल में जान को है खतरा  

पटना,18 अगस्त:बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह दुष्कर्म कांड मामले में आज ब्रजेश ठाकुर समेत सभी दस आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई। सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के मार्फत की गई। सुरक्षा को ध्यान में रखकर इस तरह से पेशी हुई है। इस दौरान कोर्ट ने ब्रजेश को अपनी सफाई में बोलने का मौका दिया गया। लेकिन पेशी के दौरान ब्रजेश ने कोर्ट से चौंका देने वाली बात कही है। ब्रजेश ने कहा कि मुझे माओवादी के सेल में रख दिया गया है। 

उसने अलग सेल की मांग करते हुए कहा कि जहां उसे रखा गया है वो सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है, क्योंकि जेल में उसकी जान को खतरा है। यहां बता दें कि पिछले दिनों अदालत में पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर पर स्याही फेंकने की घटना हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते खास इंतजाम किये। अदालत द्वारा पुलिस का आग्रह स्वीकार कर लिये जाने से पुलिस ने राहत की सांस ली है। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले की जांच कर रही सीबीआई ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर ले सकती है।

इससे पहले, मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना तथा बेगूसराय स्थित आवासों सहित चार जिलों में लगभग एक दर्जन संपत्तियों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय तथा मोतिहारी में छापे मारे गये। अधिकारियों ने कहा है कि पूर्व मंत्री के पटना आवास के अलावा सीबीआई ने मुजफ्फरपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के मित्रों और रिश्तेदारों के परिसरों की भी तलाशी ली।

सूत्रों के अनुसार, पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित मंजू वर्मा के सरकारी बंगले में छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने उनसे तथा उनके पति चंदेश्वर वर्मा से पूछताछ की। समझा जाता है कि एजेंसी ने मंजू वर्मा के निजी सचिव अमरेश कुमार तथा उनकी पत्नी पूनम कुमारी को समन किया तथा पूछताछ की। बाद में उन्हें और पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले गई। केंद्रीय जांच एजेंसी ने ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ की गतिविधियों से करीब से जुडी रही मधु कुमारी के घर पर भी छापेमारी की। वह फरार है। एजेंसी ने मुजफ्फरपुर जिले के पंचडाहा गांव स्थित ठाकुर के पैतृक आवास पर भी छापा मारा था। मंजू वर्मा ने यह खुलासा होने के बाद कि उनके पति से ठाकुर ने इस साल जनवरी से लेकर जून तक 17 बार बात की थी, समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
 

Web Title: muzaffarpur shelter home: brajesh thakur with 10 accused hearing in court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे