Muzaffarpur Fire Accident: आग और जिंदा जले ललन शाह, मां, पत्नी और 2 बच्चे, अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे 5 लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2025 14:28 IST2025-11-15T14:24:27+5:302025-11-15T14:28:17+5:30

Muzaffarpur Fire Accident: घटना मोतीपुर इलाके के वार्ड संख्या 13 में मध्यरात्रि के आसपास हुई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसने इमारत की तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त लोग सो रहे थे।

Muzaffarpur Fire Accident Bihar Tragedy 5 A Family Killed Midnight Fire House Lalan Shah mother, wife 2 children alive 5 people battling lives  | Muzaffarpur Fire Accident: आग और जिंदा जले ललन शाह, मां, पत्नी और 2 बच्चे, अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे 5 लोग

Muzaffarpur Fire Accident

HighlightsMuzaffarpur Fire Accident: मृतकों में ललन शाह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। Muzaffarpur Fire Accident: पांच घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Muzaffarpur Fire Accident: दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक मकान में आग लग जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतकों में ललन शाह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पांच घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह घटना मोतीपुर इलाके के वार्ड संख्या 13 में मध्यरात्रि के आसपास हुई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी जिसने इमारत की तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के वक्त लोग सो रहे थे।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए... शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’ शुरुआत में स्थानीय लोग आग की लपटें उठते देखकर और तेज चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लेकिन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने अग्निशमन नियंत्रण कक्ष और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

Web Title: Muzaffarpur Fire Accident Bihar Tragedy 5 A Family Killed Midnight Fire House Lalan Shah mother, wife 2 children alive 5 people battling lives 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे