मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी का शव घर में बरामद, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

By पल्लवी कुमारी | Published: December 24, 2018 02:07 PM2018-12-24T14:07:39+5:302018-12-24T14:07:39+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और वहां कुछ आस-पास इलाके में 2013 के अगस्त और सितंबर में सांप्रदायिक हिंसा हुआ था। इस सांप्रदायिक दंगे में तकरीबन 40 हजार से ज्याजा लोग विस्थापित हो गए थे। 

Muzaffarnagar Riots Accused Found Dead, Son Alleges Murder his father | मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी का शव घर में बरामद, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी का शव घर में बरामद, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों के आरोपियों में से एक सोदान सिंह की मौत हो गई है। इसका शव 22-23 दिसंबर की रात को बरामद हुआ है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 60 वर्षीय सोदान सिंह का शव रविवार को एक कमरे में छत से लटका पाया गया। इस कमरे में ट्यूबवेल है। 

यौन उत्पीड़न का भी था आरोपी

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू  कर दी है। इधर सोदान सिंह के बेटे ने स्थानीय पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। बेटे ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पिता की हत्या की गई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर अनूप, राजेश, सुनील कुमार और रामगोपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि सोदान सिंह का नाम यौन उत्पीड़न के एक मामले में भी बतौर आरोपी था। 

अगस्त, सितंबर 2013 में हुए थे मुजफ्फरनगर में दंगे

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और वहां कुछ आस-पास इलाके में 2013 के अगस्त और सितंबर में सांप्रदायिक हिंसा हुआ था। इस सांप्रदायिक दंगे में तकरीबन 40 हजार से ज्याजा लोग विस्थापित हो गए थे। बता दें कि सोदान सिंह का नाम यौन उत्पीड़न के एक मामले में भी बतौर आरोपी था। मुज़फ्फरनगर में 27 अगस्त से भड़की हिंसा 10 दिन तक चली थी। 

Web Title: Muzaffarnagar Riots Accused Found Dead, Son Alleges Murder his father

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे