मुर्शिदाबाद हत्याकांड मामले में 2 लोग हिरासत में, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था RSS कार्यकर्ता का परिवार, पुलिस ने किए कई और खुलासे

By पल्लवी कुमारी | Published: October 12, 2019 11:16 AM2019-10-12T11:16:10+5:302019-10-12T11:16:10+5:30

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, मुर्शिदाबाद जिले में स्कूल शिक्षक, उनकी पत्नी और पुत्र की अमानवीय बर्बर हत्या से मैं स्तब्ध, व्यथित और दुखी हूं। यह घटना राज्य के हालात और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है।’’

Murshidabad Triple Murder case 2 detained WB Police tweet about rss worker murder | मुर्शिदाबाद हत्याकांड मामले में 2 लोग हिरासत में, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था RSS कार्यकर्ता का परिवार, पुलिस ने किए कई और खुलासे

मुर्शिदाबाद हत्याकांड मामले में 2 लोग हिरासत में, आर्थिक तंगी से जूझ रहा था RSS कार्यकर्ता का परिवार, पुलिस ने किए कई और खुलासे

Highlightsमुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में 9 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी और उनके बेटे अंगन (8) का शव उन्हीं के घर से बरामद हुआ था।पुलिस का मानना है कि हत्या में परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में RSS कार्यकर्ता व  शिक्षक, उनकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बच्चे की हत्या का मामले में अब तक 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पश्चिम बंगाल की पुलिस ने ट्वीट कर ये बात बताई है। पुलिस मारे गए परिवार के पैतृक गांव में भी जांच कर रही है। पुलिस ने ट्वीट कर यह भी बताया है कि जांच में परिवार के घर से पता चला है कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कुछ बीमा और चेन कंपनियों के एजेंट ने भी उनके वित्तीय संकट के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने यह भी बताया है कि CID को जांच से जुड़े होने के लिए कहा गया है। प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लगता है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

पुलिस के मुताबिक  RSS कार्यकर्ता  के परिवार के सदस्यों ने किसी भी राजनीतिक समूह से संबद्धता से इनकार किया है। पुलिस को  RSS कार्यकर्ता की पत्नी का एक नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने परिवार से मतभेद के बारे में भी लिखा है। 

पुलिस का मानना है कि हत्या में परिवार के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पुलिस का यह भी मानना है कि हत्या के शिकार लोग विरोध करने की स्थिति में नहीं थे, ऐसे में हो सकता है कि इन लोगों को पहले कोई नशीला चीज खिलाकर बेसुध कर दिया गया था।

जानें मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर के बारे में  

मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में 9 अक्टूबर को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बंधु गोपाल पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी और उनके बेटे अंगन (8) का शव उन्हीं के घर से बरामद हुआ था। विजयदशमी के मौके पर स्थानीय लोगों ने जब उन्हें पूजा पंडाल में नहीं देखा तो वे उनके घर गए थे।  स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और खून में लथपथ शव बरामद किए। नीय लोगों के अनुसार पाल का परिवार करीब छह साल से जियागंज में रह रहा था। तीनों को धारदार हथियार से मारा गया है। बताया जा रहा है कि हत्या घर में घुस कर की गई है।

मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर मामले में राज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी


मुर्शिदाबाद जिले में एक स्कूल शिक्षक और उनके परिवार के सदस्यों की बर्बर हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि घटना राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है। धनखड़ ने कहा कि यह घटना मानवता के लिए शर्मसार करने वाली है। उन्होंने राज्य सरकार को जवाबदेही नहीं होने के लिए जिम्मेदार ठहराया। राज्यपाल ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से घटना पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। 

Web Title: Murshidabad Triple Murder case 2 detained WB Police tweet about rss worker murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे