मुंबई पुलिसः 5 साल की बेटी की बेरहमी से पिटने के बाद गालों को सिगरेट से दागा, वीडियो में पिता राजेशराम बेटी के साथ कर रहा क्रूरता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2025 16:48 IST2025-07-02T16:46:40+5:302025-07-02T16:48:59+5:30

Mumbai Police: मानखुर्द थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में आरोपी अपनी बेटी को पीटता और उसके गालों को सिगरेट से दागता हुआ दिखाई दे रहा था।

Mumbai Police brutally beating 5-year-old daughter cheeks burnt cigarette video father Rajesh Ram seen being cruel daughter | मुंबई पुलिसः 5 साल की बेटी की बेरहमी से पिटने के बाद गालों को सिगरेट से दागा, वीडियो में पिता राजेशराम बेटी के साथ कर रहा क्रूरता

सांकेतिक फोटो

Highlightsशिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को वीडियो दिखाया। अधिकारी राजेशराम के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शीघ्र सुनवाई के लिए इसी सप्ताह आरोपपत्र दाखिल करेंगे।

Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ अपनी पांच साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई करने और उसे सिगरेट से दागने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसे एक वीडियो भेजा था जिसमें आरोपी राजेशराम उर्फ भगवान अपनी बेटी के साथ क्रूरता करता हुआ दिखाई दे रहा था। मानखुर्द थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो में आरोपी अपनी बेटी को पीटता और उसके गालों को सिगरेट से दागता हुआ दिखाई दे रहा था।

शिकायतकर्ता पुलिस के पास पहुंची और पुलिस को वीडियो दिखाया। शिकायतकर्ता के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी राजेशराम के घर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जब पुलिस ने बच्ची को विश्वास में लिया तो उसने बताया कि उसके पिता ने उसे इसलिए पीटा क्योंकि वह सो नहीं रही थी।

दिल्ली के बवाना में दो साल की बच्ची से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में दो साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कथित घटना शुक्रवार को हुई और यह तब सामने आई जब काम से लौटी मां ने बच्ची को रोते हुए पाया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब मां ने अपनी बड़ी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला शख्स उसकी छोटी बहन को अपने कमरे में ले गया था। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने कथित तौर पर बच्ची के साथ बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया, "वह पीड़िता को अस्पताल ले गई, जिसने पुलिस को सूचना दी।"

उन्होंने बताया कि बवाना थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, "अपराध की गंभीरता को देखते हुए हमने जांच तेज कर दी है और शीघ्र सुनवाई के लिए इसी सप्ताह आरोपपत्र दाखिल करेंगे।"

Web Title: Mumbai Police brutally beating 5-year-old daughter cheeks burnt cigarette video father Rajesh Ram seen being cruel daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे