मेरी बेटी लापता है ढूंढो?, पिता ने लिखवाई रिपोर्ट, जांच आगे बढ़ी तो उड़े होश, 5 साल से बाप अपने बेटी से कर रहा था रेप..., चंगुल से बचने के लिए घर छोड़कर चली...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2024 13:22 IST2024-10-04T13:20:18+5:302024-10-04T13:22:10+5:30

भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

Mumbai My daughter missing find her Father report police station investigation shocked father raping his daughter for 5 years left house escape his clutches | मेरी बेटी लापता है ढूंढो?, पिता ने लिखवाई रिपोर्ट, जांच आगे बढ़ी तो उड़े होश, 5 साल से बाप अपने बेटी से कर रहा था रेप..., चंगुल से बचने के लिए घर छोड़कर चली...

सांकेतिक फोटो

Highlightsमध्य मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित अपना घर छोड़कर चली गई। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है।शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।

मुंबईः मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी लेकिन जब मामले की जांच आगे बढ़ी तो जो सामने आया उसने पुलिसकर्मियों के होश उड़ा दिए। पुलिस को पता चला कि वह पिछले पांच वर्षों से कथित तौर पर अपनी बेटी का यौन शोषण कर रहा था और उसके चंगुल से बचने के लिए वह घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि अपने पिता की क्रूरता से तंग आकर किशोरी बुधवार को मध्य मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में स्थित अपना घर छोड़कर चली गई। बेटी का कुछ पता नहीं लगने पर आरोपी पिता ने ताडदेव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया।

पीड़िता की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान पुलिस की अपराध शाखा की टीम को पीड़िता पश्चिमी रेलवे के महालक्ष्मी स्टेशन पर मिली। अधिकारी ने बताया कि लड़की को अपराध शाखा के कार्यालय ले जाया गया, जहां पूछताछ के दौरान उसने अपने पिता द्वारा बार-बार यौन शोषण किए जाने का खुलासा किया।

अधिकारी के अनुसार नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसका पिता पिछले पांच वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहा था। उसकी शिकायत के आधार पर प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर सदानंद येरकर की अगुवाई में अपराध शाखा की टीम ने पीड़िता के पिता की तलाश शुरू की और पता चला कि वह सात रास्ता सर्किल क्षेत्र में है। बाद में उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई और उसके खिलाफ दर्ज मामले की जांच के लिए उसे ताडदेव पुलिस को सौंप दिया गया।

Web Title: Mumbai My daughter missing find her Father report police station investigation shocked father raping his daughter for 5 years left house escape his clutches

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे