मुम्बई: गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार

By भाषा | Published: March 12, 2020 06:07 AM2020-03-12T06:07:22+5:302020-03-12T06:07:22+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा विट्ठल पुजारी (62) को एक डेवलपर से कथित रूप से 10 लाख रुपये जबरन वसूलने को लेकर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Mumbai: Gangster Prasad Pujari's mother arrested in extortion case | मुम्बई: गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां को उपनगरीय क्षेत्र विखरोली के एक बिल्डर से कथित रूप से जबरन वसूली करने को लेकर गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा विट्ठल पुजारी (62) को एक डेवलपर से कथित रूप से 10 लाख रुपये जबरन वसूलने को लेकर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को गैंगस्टर प्रसाद पुजारी की मां को उपनगरीय क्षेत्र विखरोली के एक बिल्डर से कथित रूप से जबरन वसूली करने को लेकर गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा विट्ठल पुजारी (62) को एक डेवलपर से कथित रूप से 10 लाख रुपये जबरन वसूलने को लेकर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को जनवरी और फरवरी में व्हाट्सअप और बीओटीआईएम (इंटरनेट आधारित वीडियो कॉल) पर कथित रूप से धमकी भरा कॉल आया था।

अधिकारी के अनुसार पुजारी ने बिल्डर से 10 लाख रुपये मांगे थे। वह फिलहाल विदेश में अज्ञात स्थान पर है। डेवलपर ने जबरन वसूली निरोधक ईकाई में शिकायत दर्ज करायी। उसके बाद फरवरी में मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारियों के अनुसार इस ईकाई ने इस मामले में पुजारी के सहयोगी सुनील अंगाने और उसके रिश्तेदार सुरेश कुमार सुवर्ण समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि पुजारी की मां ने जबरन वसूली गयी रकम गिरफ्तार आरोपियों के बैंक खातों में जमा की। मामले की जांच चल रही है।

Web Title: Mumbai: Gangster Prasad Pujari's mother arrested in extortion case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे