Mumbai Bus Driver: ड्यूटी के समय शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, कुर्ला दुर्घटना के कुछ दिनों बाद वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2024 12:04 PM2024-12-13T12:04:31+5:302024-12-13T12:06:35+5:30

Mumbai Bus Driver: बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) उपक्रम के बेड़े में वेट-लीज्ड बसों के ड्राइवरों को कथित तौर पर शराब खरीदते या पीते हुए दिखाने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

Mumbai Bus Driver caught with liquor while on duty video goes viral few days after Kurla accident | Mumbai Bus Driver: ड्यूटी के समय शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, कुर्ला दुर्घटना के कुछ दिनों बाद वीडियो वायरल

Mumbai Bus Driver: ड्यूटी के समय शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, कुर्ला दुर्घटना के कुछ दिनों बाद वीडियो वायरल

Mumbai Bus Driver: महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम के बेड़े में ‘वेट-लीज्ड’ बसों के चालकों द्वारा कथित तौर पर शराब खरीदने या पीने के वीडियो सोशल मीडिया पर आये हैं। ये वीडियो मुंबई के कुर्ला क्षेत्र में 9 दिसंबर को हुई उस भयानक दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर आए हैं, जिसमें सरकारी परिवहन की एक इलेक्ट्रिक बस ने लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 लोग घायल हुए थे। बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह उन्हें कथित रूप से ऐसे चार वीडियो मिले हैं।

एक वीडियो में एक चालक शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है और सुरक्षा अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। यह वीडियो चुनाव के दिन मुलुंड डिपो का है। अधिकारी ने कहा, ‘‘चालक को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया। हमें तीन अन्य वीडियो भी मिले हैं, जिनमें चालक सड़क के किनारे अपनी बसें रोककर शराब खरीदते और वापस अपनी सीट पर आते दिख रहे हैं।’’

इनमें से दो वीडियो बांद्रा ईस्ट और अंधेरी के हैं, जबकि तीसरे का स्थान स्पष्ट नहीं है। सूत्रों ने बताया कि बांद्रा ईस्ट का वीडियो कुर्ला पश्चिम दुर्घटना के दो दिन बाद 11 दिसंबर को बनाया गया था। बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये वीडियो ‘ट्रांसपोर्टर’ और उसके कर्मचारियों की छवि खराब कर रहे हैं।

सामंत ने दावा किया, ‘‘बेस्ट कर्मचारी स्थायी आदेशों और सेवा नियमों से बंधे होते हैं। इसलिए वे सड़क पर कहीं भी बस रोककर शराब खरीदने की हिम्मत नहीं करेंगे।’’ महाप्रबंधक अनिल कुमार डिग्गीकर ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा था कि ‘वेट-लीज’ (सरकारी एजेंसियों को बस उपलब्ध कराने वाले संचालकों) बसों के संचालकों के साथ एक बैठक हुई थी और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अन्य कदमों के अलावा श्वांस विश्लेषक परीक्षण अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया था।

Web Title: Mumbai Bus Driver caught with liquor while on duty video goes viral few days after Kurla accident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे