MP:पति को कंधे पर बैठाकर गांव में पीटते हुए महिला का निकाला गया जुलूस, वीडियो वायरल होने पर 5 की गिरफ्तारी

By भाषा | Published: July 31, 2020 02:43 PM2020-07-31T14:43:10+5:302020-07-31T14:43:10+5:30

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के आदिवासी महिला के साथ अमानवीय बर्ताव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर 29 जुलाई से वायरल हो रहा है। महिला के पति सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

MP: Woman Forced To Carry Husband On Shoulders Over Alleged Extramarital Affair In Jhabua | MP:पति को कंधे पर बैठाकर गांव में पीटते हुए महिला का निकाला गया जुलूस, वीडियो वायरल होने पर 5 की गिरफ्तारी

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की पीड़ित आदिवासी महिला (तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsआदिवासी महिला के ससुराल वालों को प्रेम संबंध का शक था। उन्हें शंका थी कि महिला का किसी अन्य शख्स के साथ प्रेम संबंध है।पीड़ित महिला के जेठ और जेठानी धनी अभी फरार हैं। मामले में पति सहित 5 की गिरफ्तारी हुई है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

झाबुआ (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कथित प्रेम संबंध की शंका पर एक आदिवासी महिला के ससुराल वालों ने उसे अमानवीय सजा देते हुए उसके कंधे पर पति को बिठाकर मारपीट करते हुए पूरे गांव में घुमवाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार रात (30 जुलाई) उसके पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अरोपी अभी फरार है।

29 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर झाबुआ कोतवाली अंतर्गत ग्राम छापरी रणवासा में मंगलवार (28 जुलाई) को यह घटना हुई। बुधवार (29 जुलाई)  की रात इसका वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर कुछ लोग उसे मारते हुए गांव में घुमवाते देखे जा सकते हैं। महिला के पीछे भीड़ भी है।

महिला के पति सहित 4 अन्य गिरफ्तार, अन्य फरार

झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सामाजिक कुरीतियों की वजह से यह घटना घटी है। घटना में सात आरोपी बनाए गए हैं। इनमें सभी पीड़ित महिला के रिश्तेदार हैं।’’ उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गुप्ता ने बताया कि गुरूवार दर रात महिला के पति बदिया सिंगाड के साथ दितू सिंगाड, झितरा सिंगाड, शंकर भाभर एवं भूरू सिंगाड को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि महिला के जेठ कालिया और जेठानी धनी बाई अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवती का विवाह तीन वर्ष पूर्व छापरी रणवासा के बदिया नाम के युवक से हुआ था। गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा बुधवार की रात झाबुआ कोतवाली पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 

Web Title: MP: Woman Forced To Carry Husband On Shoulders Over Alleged Extramarital Affair In Jhabua

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे