मां ने तस्कर को बेच दी बेटी, डीसीडब्ल्यू ने बचाया, लड़की ने बताया पिछले महीने भाई को भी बेच दिया

By भाषा | Published: September 16, 2019 05:22 AM2019-09-16T05:22:40+5:302019-09-16T05:22:40+5:30

आयोग ने बताया कि लड़की की मां ने 15 सितंबर को उसे उसके साथ उसकी बहन के घर बदरपुर चलने की बात कही थी लेकिन इसकी बजाय वह उसे निजामुद्दीन में एक होटल ले गयी।

Mothers sells off daughter for Rs 1 lakh, DCW rescues teen girl from Bawana | मां ने तस्कर को बेच दी बेटी, डीसीडब्ल्यू ने बचाया, लड़की ने बताया पिछले महीने भाई को भी बेच दिया

प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के बवाना से 15 साल की एक लड़की को मुक्त कराया गया है। लड़की को उसकी मां ने पिछले सप्ताह कथित रूप से तस्करों को बेच दिया था। दिल्ली महिला आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी। आयोग के अनुसार मुक्त करायी गयी लड़की ने कहा कि उसकी मां ने उसके एक साल के भाई को पिछले महीने तस्करों को बेच दिया था।

आयोग ने बताया कि लड़की की मां ने 15 सितंबर को उसे उसके साथ उसकी बहन के घर बदरपुर चलने की बात कही थी लेकिन इसकी बजाय वह उसे निजामुद्दीन में एक होटल ले गयी। डीसीडब्ल्यू ने बताया कि होटल में सौदा करने के बाद मां ने उसे कहा कि उसे कहीं जाना होगा और शाहिद नाम का कोई व्यक्ति उसे घर ले आयेगा। लेकिन शाहिद उसे बवाना गांव में ईश्वर कॉलोनी स्थित अपने घर ले गया।

शाहिद के घर पर मौजूद अन्य लड़कियों ने उसे शादी का जोड़ा पहनकर तैयार होने को कहा। उन्होंने लड़की को बताया कि उसकी मां ने उसे एक लाख रुपये में बेच दिया है। इसके अनुसार हालांकि एक दिन के अंदर ही वह किसी तरह शाहिद के घर से भागने में सफल रही और बवाना में अपने घर पहुंचकर पड़ोसियों से मदद मांगी जिन्होंने दिल्ली महिला आयोग को फोन किया।

लड़की अपनी मां, सौतेले पिता और चार भाई-बहनों के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और लड़की को आश्रय गृह भेज दिया गया है।

Web Title: Mothers sells off daughter for Rs 1 lakh, DCW rescues teen girl from Bawana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली