हरियाणाः अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान में 950 से अधिक आरोपी गिरफ्तार, 3,500 पुलिस कर्मियों ने एक साथ की छापेमारी

By भाषा | Published: September 7, 2022 07:12 AM2022-09-07T07:12:52+5:302022-09-07T07:12:52+5:30

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी. के. अग्रवाल के मुताबिक, अभियान का उद्देश्य आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना, सड़क पर अपराध, अवैध हथियारों पर रोक लगाना और अवैध हथियारों एवं शराब के साथ-साथ मादक पदार्थों का पता लगाना था।

More than 950 accused arrested in one day drive against illegal activities in Haryana | हरियाणाः अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान में 950 से अधिक आरोपी गिरफ्तार, 3,500 पुलिस कर्मियों ने एक साथ की छापेमारी

हरियाणाः अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान में 950 से अधिक आरोपी गिरफ्तार, 3,500 पुलिस कर्मियों ने एक साथ की छापेमारी

Highlightsएक दिवसीय अभियान के तहत सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान 964 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

चंडीगढ़ः  हरियाणा में मंगलवार को अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक दिवसीय अभियान के तहत सिलसिलेवार छापेमारी के दौरान 964 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र और उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत राज्य में 710 प्राथमिकी दर्ज की गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी. के. अग्रवाल के मुताबिक, अभियान का उद्देश्य आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करना, सड़क पर अपराध, अवैध हथियारों पर रोक लगाना और अवैध हथियारों एवं शराब के साथ-साथ मादक पदार्थों का पता लगाना था। महानिदेशक ने एक बयान में कहा कि क्षेत्रीय इकाइयों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 645 दलों में लगभग 3,500 पुलिस कर्मियों ने कई स्थानों पर छापेमारी की। 

Web Title: More than 950 accused arrested in one day drive against illegal activities in Haryana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे