मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई की कराई मेडिकल जांच, बुधवार को मानसा कोर्ट में करेगी पेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2022 09:13 PM2022-06-14T21:13:19+5:302022-06-14T21:13:19+5:30

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने मीडिया को बताते हुए कहा कि अदालत ने शर्तों के साथ ट्रांजिट रिमांड दिया है। पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को ले जाने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाएगी, सुरक्षा के सभी उपायों को ध्यान में रखा जाएगा।

Moose Wala Murder Case Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi's RML hospital for medical examination by Punjab Police | मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई की कराई मेडिकल जांच, बुधवार को मानसा कोर्ट में करेगी पेश

मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई की कराई मेडिकल जांच, बुधवार को मानसा कोर्ट में करेगी पेश

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को मंगलवार को पटियाला कोर्ट से अनुमति के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है। पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने मानसा कोर्ट में पेश करेगी। गैंगस्टर की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने पहले दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। 

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने मीडिया को बताते हुए कहा कि अदालत ने शर्तों के साथ ट्रांजिट रिमांड दिया है। पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को ले जाने से पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाएगी, सुरक्षा के सभी उपायों को ध्यान में रखा जाएगा, उसे हथकड़ी पहनाई जाएगी और उसे बुलेट प्रूफ वाहन में ले जाया जाएगा।

वकील ने कहा, बिश्नोई को ले जाने से लेकर कोर्ट में पेश करने तक की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कोर्ट ने एक विस्तृत आदेश पारित किया है कि पंजाब पुलिस उसके जीवन और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार होगी और उसके साथ कोई दुर्घटना नहीं होनी चाहिए।

मंगलवार को दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने पंजाब पुलिस को गैंगस्टर को गिरफ्तार करने की अनुमति दी। इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता होने की बात सामने आई है। बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट में पंजाब पुलिस की कई बख्तरबंद गाड़ियां पहुंची। 

पंजाब पुलिस ने कोर्ट से बिश्नोई की कस्टडी की मांग की थी। पंजाब पुलिस का कहना है कि अभी तक गिरफ्तार लोगों के बयान से ये साफ है कि लारेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने का काम गैंग के लोगों को सौंपा था। वहीं दिल्ली पुलिस ने अब तक की पूछताछ में यह बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है।

Web Title: Moose Wala Murder Case Gangster Lawrence Bishnoi brought to Delhi's RML hospital for medical examination by Punjab Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे