मिर्ज़ापुर: कैश लूटने के प्रयास में बदमाशों ने बैंक कर्मियों को मारी गोली, 4 घायल, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

By रुस्तम राणा | Published: September 12, 2023 05:32 PM2023-09-12T17:32:18+5:302023-09-12T17:32:18+5:30

लूट की इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा। 

Mirzapur Miscreants shoot at bank employees in attempt to loot cash, 4 injured | मिर्ज़ापुर: कैश लूटने के प्रयास में बदमाशों ने बैंक कर्मियों को मारी गोली, 4 घायल, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

मिर्ज़ापुर: कैश लूटने के प्रयास में बदमाशों ने बैंक कर्मियों को मारी गोली, 4 घायल, अखिलेश यादव ने साधा निशाना

Highlightsबदमाशों ने एक वैन से कैश बॉक्स लूटने की कोशिश करते समय अंधाधुंध गोलीबारी कीइस हमले में एक गार्ड सहित चार लोग घायल हो गएअखिलेश ने कहा, मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में मिर्ज़ापुर के कटरा थाना क्षेत्र के बेलतर में मंगलवार को दो वाहनों पर सवार चार बाइक सवार बदमाशों ने एक वैन से कैश बॉक्स लूटने की कोशिश करते समय अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें एक गार्ड सहित चार लोग घायल हो गए। लूट की इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा। 

राज्य के पूर्व सीएम ने एक्स पर लूट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मिर्ज़ापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे-से-अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवज़ा दिया जाए। उत्तर प्रदेश में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेंटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहाँ है।"

पुलिस के मुताबिक, कैश वैन एटीएम में पैसा भरने के लिए बैंक से पैसों से भरा एक बक्सा लेकर जा रही थी। जैसे ही वैन बेलतर पहुंची, हेलमेट पहने चारों ने हवा में फायरिंग कर दी। जब गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर गोली चला दी। यह देखकर वैन के ड्राइवर ने छिपने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने तीन अन्य कर्मचारियों को गोली मार दी। हमलावरों में से एक ने बक्सा उठाया और मौके से भाग गया।

जिन चार लोगों को गोली मारी गई उनमें बैंक गार्ड जय सिंह और कर्मचारी बहादुर, अखिलेश कुमार और रजनीश मौर्य शामिल थे. चारों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां गार्ड की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिर्ज़ापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Mirzapur Miscreants shoot at bank employees in attempt to loot cash, 4 injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे