बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी श्रमिक, मजदूरों से भरी बस पलटी, दो की मौत, आठ घायल, बस में 100 से ज्यादा लोग थे सवार

By भाषा | Published: April 20, 2021 06:05 PM2021-04-20T18:05:51+5:302021-04-20T18:07:40+5:30

दिल्ली में लॉकडाउन होने के बाद बस प्रवासी मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ होते हुए छतरपुर जा रही थी.

Migrant workers returning home large numbers bus full of laborers overturned two killed eight injured | बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी श्रमिक, मजदूरों से भरी बस पलटी, दो की मौत, आठ घायल, बस में 100 से ज्यादा लोग थे सवार

हादसे के तुरंत बाद मध्य प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना मौके पर पहुंचे. (file photo)

Highlightsघायलों को मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे, इसकी जांच की जाएगी.

ग्वालियरः प्रवासी मजदूरों से भरी एक बस मंगलवार सुबह ग्वालियर के पास पलट गई. हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए.

हादसा ग्वालियर-झांसी राजमार्ग पर जौरासी घाटी के पास एक मोड़ पर सुबह करीब नौ बजे हुआ. दिल्ली में लॉकडाउन होने के बाद बस प्रवासी मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ होते हुए छतरपुर जा रही थी. बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अन्य यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा, ''इस बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे, इसकी जांच की जाएगी. लेकिन, फिलहाल घायलों के इलाज और सभी मजदूरों को घर भेजने पर ध्यान दिया जा रहा है.'' हादसे के तुरंत बाद मध्य प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद विभाग तुरंत कदम उठाया है और दिल्ली सहित अन्य राज्यों से कहा है कि लॉकडाउन के कारण जिन बसों से प्रवासी मजदूर घर वापस जा रहे हैं, उनकी जानकारी विभाग को दी जाए, ताकि राज्य की सीमा में उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके. सक्सेना ने कहा इस बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे, यानि ओवरलोड थी.

इसकी जांच की जा रही है और बस में सवार मजदूरों से बात करके जानकारी ली जा रही है. सक्सेना ने कहा, ओवरलोडिंग के कारण फरवरी के बाद पूरे राज्य में 24,000 बसों की जांच की गई और 3000 बसों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी गई और 2500 बसों के परमिट भी निरस्त किए गए.

ड्राइवर नशे में था बस में सवार एक यात्री गणपत लाल ने बताया, बस के ड्राइवर ने धौलपुर में भोजन के बाद शराब पी थी. धौलपुर में ही बस ड्राइवर ने एक ट्रक में टक्कर मार दी, उसके बाद यहां ग्वालियर के पास बस पलटा दी. इस बस में 100 से ज्यादा यात्री सवार थे और बस की छत पर भी यात्री बैठे थे. दिल्ली से टीकमगढ़ के बस के कंडक्टर ने 700 रुपए प्रति यात्री की वसूली की.

Web Title: Migrant workers returning home large numbers bus full of laborers overturned two killed eight injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे