मेरठः फार्म हाउस में अवैध कैसिनो पर छापा, नौ युवतियों समेत 43 अरेस्ट, पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और नेपाल के

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 18, 2022 04:00 PM2022-07-18T16:00:20+5:302022-07-18T16:02:10+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सूचना मिलने पर पुलिस ने ओक्ट्री मैरिज होम में छापा मारकर 34 पुरुषों और नौ महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से सामान तथा करीब छह लाख रुपये की नगदी बरामद की है।

Meerut Police raid illegal casino farm house 43 arrested nine girls youths of Delhi, Gujarat, Uttar Pradesh and Uttarakhand and Nepal | मेरठः फार्म हाउस में अवैध कैसिनो पर छापा, नौ युवतियों समेत 43 अरेस्ट, पकड़े गए युवक-युवतियां दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड और नेपाल के

लोगों ने मेरठ के ओक्ट्री मैरिज होम को बुक किया था।

Highlightsदिल्ली निवासी कपिल और रवि तथा देहरादून का रहने वाला पीयूष गर्ग मुख्य रूप से जुआ खेलने और खेलाने का कार्य करते हैं।पार्टी के नाम पर अधिक दामों में होटल या रिसोर्ट बुक कर लेते हैं। इवेंट का नाम देकर जुआ खेलाने का काम शुरू किया था।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्वॉट टीम एवं थाना परतापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मैरेज होम में बड़े पैमाने पर चल रहे जुए के धंधे का खुलासा करते हुए रविवार को नौ महिलाओं समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये युवक—युवतियां दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के साथ—साथ नेपाल के विभिन्न इलाकों के बताये जाते हैं।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सूचना मिलने पर पुलिस ने ओक्ट्री मैरिज होम में छापा मारकर 34 पुरुषों और नौ महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से सामान तथा करीब छह लाख रुपये की नगदी बरामद की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों में से दिल्ली निवासी कपिल और रवि तथा देहरादून का रहने वाला पीयूष गर्ग मुख्य रूप से जुआ खेलने और खेलाने का कार्य करते हैं।

ये लोग पार्टी के नाम पर अधिक दामों में होटल या रिसोर्ट बुक कर लेते हैं। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने मेरठ के ओक्ट्री मैरिज होम को बुक किया था और एक इवेंट का नाम देकर जुआ खेलाने का काम शुरू किया था।

सजवाण ने बताया कि कपिल और उसके साथियों द्वारा देहरादून और गोवा में भी ऐसे इवेंट कराये जाने की सूचना मिली है, वे अलग-अलग शहरो में ऐसी पार्टियां करते हैं और मेरठ में वे पहली बार जुआ खेलने के लिये ओक्ट्री फार्म हाउस में एकत्र हुए थे। 
 

Web Title: Meerut Police raid illegal casino farm house 43 arrested nine girls youths of Delhi, Gujarat, Uttar Pradesh and Uttarakhand and Nepal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे