मथुराः नेहा खंडेलवाल हत्याकांड का खुलासा, हत्या की साजिश रचने वाला प्रेमी गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 15, 2019 11:18 PM2019-08-15T23:18:59+5:302019-08-15T23:18:59+5:30

युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी कार चालक अभी भी पकड़ से बाहर है।

Mathura: Neha Khandelwal murder case solved, all you need to know | मथुराः नेहा खंडेलवाल हत्याकांड का खुलासा, हत्या की साजिश रचने वाला प्रेमी गिरफ्तार

मथुराः नेहा खंडेलवाल हत्याकांड का खुलासा, हत्या की साजिश रचने वाला प्रेमी गिरफ्तार

मथुरा, 15 अगस्त: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में चार दिन पूर्व यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरीर क्षेत्र में मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवती की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी समेत हत्या में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी कार चालक अभी भी पकड़ से बाहर है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया, ‘11 अगस्त को सुरीर के माइलस्टोन 91 पर एक युवती की लाश पड़ी मिली थी। उसकी पहचान नेहा खंडेलवाल (25) पुत्री गोविन्द शरण निवासी वसन्त विहार, गिरधरपुर रोड, थाना हाइवे, जनपद मथुरा के रूप में हुई। वह दिल्ली में अकेले रहकर नौकरी कर रही थी।’ पुलिस ने उसके मोबाइल से किए गए फोन नंबरों की जानकारी निकलवाई तो आगरा निवासी गुलशन कटारा पुत्र सुरेन्द्र कटारा का नाम सामने आया।

पुलिस ने गुलशन से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनसार गुलशन ने बताया कि नेहा से उसकी तीन साल पुरानी पहचान थी। उसने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी हो गई जिससे नेहा काफी खफा थी। हालांकि दोनों के संबंध पहले की तरह ही बने रहे। इस बीच नेहा उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो दोनों में झगड़े शुरू हो गए। इस पर गुलशन ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें उसने अपने दोस्त डिम्पल मथुरिया, पुत्र कालीचरण निवासी लोकेंद्रपुरी, गढ़ी भदौरिया, थाना जगदीश पुरा, आगरा को मिलाया।

रविवार को मेट्रो के इन्द्रप्रस्थ स्टेशन से ये लोग कार में आगरा की ओर लेकर चले। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में नेहा के दुपट्टे एवं उसके मोबाइल की चार्जिंग लीड से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव मथुरा के क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने कॉल डिटेल व अन्य प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर शुक्रवार को गुलशन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद डिम्पल मथुरिया को मथुरा के गोवर्धन चौराहे से पकड़ा। पुलिस के अनुसार दोनों ने अपना अपराध कुबूल कर लिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतका की चप्पलें तथा हत्या में प्रयुक्त मोबाइल की डाटा केबल भी बरामद कर लिया। पुलिस अब दिल्ली के सराय काले खां निवासी कार चालक जीतू की तलाश कर रही है।

Web Title: Mathura: Neha Khandelwal murder case solved, all you need to know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे