WB: स्थानीय तृणमूल नेताओं के खिलाफ माओवादियों ने लगाए धमकी भरे पोस्टर, डर के मारे शाम में अब TMC लीडर नहीं जा रहे है पार्टी ऑफिस

By आजाद खान | Published: April 24, 2022 11:12 AM2022-04-24T11:12:23+5:302022-04-24T11:16:58+5:30

बताया जा रहा है कि यह पोस्टर झारग्राम के मानिकपाड़ा फाड़ी के रामकृष्ण बाजार एवं सबडिहा स्टेशन से सटे इलाकों में लगाए गए है।

Maoists post threatening posters against local Trinamool leaders TMC leaders not going party office evening due to fear wb jhargram | WB: स्थानीय तृणमूल नेताओं के खिलाफ माओवादियों ने लगाए धमकी भरे पोस्टर, डर के मारे शाम में अब TMC लीडर नहीं जा रहे है पार्टी ऑफिस

WB: स्थानीय तृणमूल नेताओं के खिलाफ माओवादियों ने लगाए धमकी भरे पोस्टर, डर के मारे शाम में अब TMC लीडर नहीं जा रहे है पार्टी ऑफिस

Highlightsपश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में माओवादियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में स्थानीय तृणमूल नेताओं को धमकाया गया है। इसके कारण स्थानीय तृणमूल नेता शाम ढलने के बाद पार्टी ऑफिस जाने से कतरा रहे है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले से एक पोस्टर मिला है जिसमें स्थानीय तृणमूल नेताओं को धमकी दी गई है। पोस्टर के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, पोस्टर के मिलने के बाद स्थानीय तृणमूल नेताओं में डर का माहौल है और वे इसके बाद से काफी एतिहात बरत रहे हैं। जागरण की एक खबर के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को यह सूचना मिली है कि आने वाले दिनों में माओवादी जंगलमहल क्षेत्र में कोई बड़ा हमला कर सकते हैं। इसके तहत इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए थे, उनकी छुट्टियों को रद कर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। 

माओवादियों ने क्या दी है धमकी

जागरण की एक खबर के अनुसार, झारग्राम के मानिकपाड़ा फाड़ी के रामकृष्ण बाजार एवं सबडिहा स्टेशन से सटे इलाकों में पोस्टर लगा गए हैं जिसमें स्थानीय तृणमूल नेताओं को धमकी दी गई है। उस पोस्टर में माओवादी नेता किशनजी का भी जिक्र किया गया है और उनके जयकार के नारे लिखे हुए हैं। पोस्टर में तृणमूल नेताओं को धमकी देते हुए यह लिखा हुआ है कि इतने दिनों तक तृणमूल ने जनता के साथ खिलवाड़ किया, अब माओवादी उसके नेताओं के साथ खेलेंगे। 

शाम ढलने के बाद ऑफिस नहीं जा रहे है स्थानीय तृणमूल नेता

वहीं इंडिया टुडे के मुताबिक, इस धमकी के बाद स्थानीय तृणमूल नेताओं ने शाम ढलने के बाद घरों से निकलना बंद कर ऑफिस जाने से परहेज करने लगे हैं। वहीं यह भी खबर आ रही है कि पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर और झारग्राम के जंगलमहल इलाके में माओवादी जमा हो रहे है और किसी बड़े हमले की फिराक में है। राज्य में ममता बनर्जी की सरकार के आने के बाद माओवादी हमले में कमी देखने को मिली है और ऐसे में माओवादी नेता किशनजी की पुलिस मुठभेड़ में मौत से बंगाल में माओवादी संगठन और कमजोर भी हुआ है। 
 

Web Title: Maoists post threatening posters against local Trinamool leaders TMC leaders not going party office evening due to fear wb jhargram

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे