बेटे ने अपनी प्रेमिका से रिलेशनशिप तोड़ने से किया इनकार, गुस्साए पिता ने 7 बाइक को किया आग के हवाले

By अनुराग आनंद | Published: December 14, 2020 03:03 PM2020-12-14T15:03:29+5:302020-12-14T15:08:21+5:30

पिता कर्णन ने अपने बेटे अरुण को मीना से रिलेशनशिप तोड़ने के लिए कहा था, लेकिन उसने पिता के आदेश की अनदेखी की। इसके बाद पिता को काफी गुस्सा आया था। जानें फिर क्या हुआ..

man sets 7 motorcycles ablaze after son refuses to break-up with girlfriend | बेटे ने अपनी प्रेमिका से रिलेशनशिप तोड़ने से किया इनकार, गुस्साए पिता ने 7 बाइक को किया आग के हवाले

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकर्णन के बटे की पहचान अरुण के रूप में हुई है।अरुण और मीना (बदला हुआ नाम) लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है।

नई दिल्ली: बेटे ने अपनी प्रेमिका के साथ रिश्ते को समाप्त करने से इनकार कर दिया। इसके बाद 52 वर्षीय पिता ने तमिलनाडु के चेन्नई में कथित तौर पर 7 मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना चेन्नई के न्यू वाशरमैनपेट इलाके की है। 

टाइम्स नाऊ के रिपोर्ट मुताबिक, यह घटना 14 अक्टूबर को घटी है। लड़का के पिता व 52 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक की पहचान कर्णन के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उसे शनिवार (12 दिसंबर) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कर्णन के बटे की पहचान अरुण के रूप में हुई है। अरुण और मीना (बदला हुआ नाम) लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है। यही वजह है कि कर्णन बेटे के रिश्ते से खुश नहीं था। कर्णन ने अरुण को मीना से रिलेशनशिप तोड़ने के लिए कहा था, लेकिन उसने पिता के आदेश की अनदेखी की। इसी वजह से पिता ने इस घटना को अंजाम दिया।

जानें घटना को कैसे अंजाम दिया-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्णन उस समय गुस्से से बौखला उठे, जब उन्होंने मीना को उनके बेटे के साथ उस मोटरसाइकिल पर घूमते हुए देखा, जिस मोटरसाइकिल को कुछ दिनों पहले कर्णन ने अपने बेटे को उपहार में दिया था। इसी वजह से गुस्साए कर्णन ने अब गिफ्ट में दिए उस मोटरसाइकिल को नष्ट करने का फैसला किया।

इसके बाद 14 अक्टूबर को उसने पेट्रोल छिड़कर बाइक को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसने वहां पार्क किए गए 7 अन्य मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद वह वहां से भाग गया। उसने ऐसा इसलिए किया, जिससे की इस पूरे वाकये को घटना बताया जा सके। 

लड़की ने मुकदमा दर्ज करा आरोपी कर्णन को पकड़वाया-

शुरुआत में पुलिस को इस मामले के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। इस क्षेत्र में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की वजह से पुलिस के साथ कोई सबूत नहीं लग पाया था। इसके बाद अरुण की गर्लफ्रेंड मीना ने एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उसे अपने लिव-इन पार्टनर के पिता से धमकी मिल रही है।

इसके बाद, पुलिस ने 14 अक्टूबर से ही गायब हुए कर्णन को ट्रैक कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद शहर की एक अदालत ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
 

Web Title: man sets 7 motorcycles ablaze after son refuses to break-up with girlfriend

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे