सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर दिल्ली में शख्स की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा, जानिए पूरा मामला

By अनिल शर्मा | Published: June 8, 2022 12:14 PM2022-06-08T12:14:52+5:302022-06-08T12:24:17+5:30

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रवीन एक फैक्टरी में काम करता है। अजय कर्मिशियल वाहन चलाता है। सोनू कुमार पेशे से टेलर है जबकि जतिन एक फुटवियर शॉप में नौकरी करता है।

Man Refuses To Give 10 rupee For Cigarette Stabbed To Death By 4 In Central Delhi Cops | सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर दिल्ली में शख्स की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा, जानिए पूरा मामला

सिगरेट के लिए 10 रुपए नहीं देने पर दिल्ली में शख्स की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा, जानिए पूरा मामला

Highlightsपुलिस के मुताबिक मृतक विजय की हत्या करने वाले चारों आरोपी उसी के इलाके में के हैं5 जून को विजय से सोनू ने सिगरेट के लिए 10 रुपए मांगे जिसे वह देने से इनकार कर दियापुलिस ने बताया कि मुखबिरों और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चारो आरोपियों को पकड़ लिया गया है

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक सिगरेट के लिए 10 रुपये को लेकर हुए झगड़े में लड़कों के एक समूह ने एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी। मारे गए व्यक्ति की पहचान विजय के रूप में हुई, जबकि आरोपियों की पहचान रवि, जतिन, सोनू कुमार और अजय के रूप में हुई।

पुलिस को घटना की जानकारी छह जून को हुई। आनंद पर्वत थाना इलाके के एचआर रोड नजदीक रामजस स्कूल के पास एक किशोर का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। उसके पेट के ऊपरी हिस्से पर चाकू के वार के निशान पाये गए। शव के मिलने के बाद पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने जुर्म वाले इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके जरिए आरोपियों की पहचान कर ली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक फोरेंसिक जांच की गई जिसके बाद शव को व्यक्ति के परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस ने कहा, "सीसीटीवी कैमरों और मुखबिरों की मदद से सभी चार आरोपियों रवि, जतिन, सोनू कुमार और अजय को गिरफ्तार कर लिया गया।"

पुलिस ने दावा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 5 जून को वे आनंद पर्वत की तरफ से आ रहे थे। विजय भी वहीं सीढ़ियों पर बैठा हुआ था। इस दौरान सोनू  जो उसी के इलाके में रहता है, ने विजय से सिगरेट के लिए 10 रुपये मांगे। विजय ने इनकार किया तो उनमें बहस हो गई जिसके बाद सोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर विजय पर चाकू से हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रवीन एक फैक्टरी में काम करता है। अजय कर्मिशियल वाहन चलाता है। सोनू कुमार पेशे से टेलर है जबकि जतिन एक फुटवियर शॉप में नौकरी करता है।

Web Title: Man Refuses To Give 10 rupee For Cigarette Stabbed To Death By 4 In Central Delhi Cops

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे