इंदौर में शराब पीने के दौरान दोस्त से हुई कहासुनी, शख्स ने लोहे की राड से हमला कर की उसकी हत्या

By मुकेश मिश्रा | Published: December 17, 2022 02:12 PM2022-12-17T14:12:09+5:302022-12-17T14:22:56+5:30

शुक्रवार रात आशीष भोपाल से आए दोस्त अमित के साथ शराब पीने का कार्यक्रम बनाया और शराब खरीद और सुखलिया स्थित अमित के घर में शराब पीने बैठ गए। नशे में कहासुनी हो गई और अमित ने आशीष पर लोहे की राड से हमला कर दिया।

man killed friend with iron rod after Argument while drinking alcohol in Indora | इंदौर में शराब पीने के दौरान दोस्त से हुई कहासुनी, शख्स ने लोहे की राड से हमला कर की उसकी हत्या

इंदौर में शराब पीने के दौरान दोस्त से हुई कहासुनी, शख्स ने लोहे की राड से हमला कर की उसकी हत्या

Highlightsघटना शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे सुखलिया की है।पुलिस ने लाश जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में शराब के नशे में एक शख्स ने कहासुनी के बाद दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने दोस्त की लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बताया है कि लाश को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे सुखलिया की है। मूलत: ग्वालियर निवासी आशीष पुत्र विमलेंद्र तिवारी कालिंदी गोल्ड (बाणगंगा) सिटी में रहता था। वह एमवाय अस्पताल के सामने स्थित लैब में काम करता था। काम के दौरान ही उसे शराब और गांजा की लत लगा गई थी।

शुक्रवार रात आशीष भोपाल से आए दोस्त अमित के साथ शराब पीने का कार्यक्रम बनाया। शराब खरीदने के बाद सुखलिया स्थित अमित के घर में दोनों पीने लगे। नशे में कहासुनी हो गई और अमित ने आशीष पर लोहे की राड से हमला कर दिया।

हत्या के बाद अमित लाश लेकर जा रहा था। उसके पिता राजेंद्र और बड़े भाई ने देख लिया। उसे फटकार लगाई और दोनों पिता-पुत्र थाने पहुंच गए। जब तक अमित स्कूटर पर लाश रख कर सत्यम विहार कालोनी में फैंक कर घर में छुप गया। थोड़ी देर बाद पुलिस पहुंची और अमित को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद अमित ने लाश कहां फैंकी यह भी बता दिया। पुलिस ने लाश बरामद की और उसको गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: man killed friend with iron rod after Argument while drinking alcohol in Indora

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे