MP के एक सैन्य संस्थान से हथियार चुराने का आरोपी शख्स पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2020 01:56 PM2020-01-14T13:56:48+5:302020-01-14T13:56:48+5:30

वह होशियारपुर जिले की एक जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में सेना के प्रशिक्षण संस्थान से दो आईएनएसएएस राइफलों और गोला बारुद चुराने के आरोपों का सामना कर रहा है। भारतीय सेना में सिपाही रहे सिंह को दिसंबर में पंजाब में होशियारपुर जिले के टांडा के समीप चटोला गांव से गिरफ्तार किया गया था।

Man accused of stealing weapons from a military institute of MP escaped from hospital by dodging police | MP के एक सैन्य संस्थान से हथियार चुराने का आरोपी शख्स पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार

MP के एक सैन्य संस्थान से हथियार चुराने का आरोपी शख्स पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से हुआ फरार

Highlightsचोरी किए गए हथियारों और गोला बारुद को बरामद कर लिया गया था।मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में सेना के प्रशिक्षण संस्थान से दो आईएनएसएएस राइफलों और गोला बारुद चुराने के आरोपों का सामना कर रहा है।

मध्य प्रदेश में एक सैन्य संस्थान से राइफल और गोला बारुद चुराने के आरोपी शख्स ने मंगलवार तड़के वॉशरूम जाने के बहाने पुलिस गार्डों को चकमा दिया और पंजाब के एक अस्पताल की दीवार फांद कर भाग गया। अधिकारियों ने बताया कि हाथ की चोट के लिए ‘‘सेना के भगोड़े’’ हरप्रीत सिंह (25) का 31 दिसंबर से होशियारपुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव गर्ग ने पीटीआई भाषा से फोन पर कहा, ‘‘उसने वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर हमारे पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंकी।’’ उन्होंने कहा कि सिंह को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने कम से कम चार पुलिसकर्मियों को चकमा दिया और फिर तड़के करीब साढ़े चार बजे अस्पताल की दीवार फांदकर फरार हो गया।

वह होशियारपुर जिले की एक जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में सेना के प्रशिक्षण संस्थान से दो आईएनएसएएस राइफलों और गोला बारुद चुराने के आरोपों का सामना कर रहा है। भारतीय सेना में सिपाही रहे सिंह को दिसंबर में पंजाब में होशियारपुर जिले के टांडा के समीप चटोला गांव से गिरफ्तार किया गया था। उसे गत वर्ष अक्टूबर में ‘सेना से भगोड़ा’ घोषित किया गया था।

उस समय सिंह के साथ तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया था। सेना अधिकारी बताकर आरोपियों ने छह दिसंबर की सुबह राइफल और गोला बारुद चुरा लिए थे। चोरी किए गए हथियारों और गोला बारुद को बरामद कर लिया गया था।

 

English summary :
Man accused of stealing weapons from a military institute of MP escaped from hospital by dodging police


Web Title: Man accused of stealing weapons from a military institute of MP escaped from hospital by dodging police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे