मध्य प्रदेश: शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन हुई फारार, पुलिस ने 1.5 लाख रुपए लेकर फर्जी विवाह कराने वाले महिला-पुरूष को किया गिरफ्तार
By बृजेश परमार | Published: November 27, 2022 08:24 PM2022-11-27T20:24:23+5:302022-11-27T20:34:58+5:30
पीड़ित दुल्हे का दावा है कि शादी के लिए उससे 1.5 लाख रुपए लिए गए थे। ऐसे में शादी के चार दिन बाद ही दुल्हन अपने ससुराल से फरार हो गई थी।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
भोपाल: मध्य प्रदेश के महिदपुर रोड थाना क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पेटलावद के युवक राकेश पिता प्रेमचंद पाटीदार की डेढ़ लाख रुपए लेकर महाराष्ट्र के कुछ दलालों ने शादी करवाई थी।
ऐसे में विवाह के चार दिन बाद ही दुल्हन फरार हो गई थी जिसे लेकर दुल्हा काफी परेशान हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी करने वालों को नागदा स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
महिदपुर रोड थाना पुलिस के अनुसार, राकेश से तीन लोग मिले थे और 5 जुलाई को डेढ़ लाख रुपए लेकर शादी करवाई थी। ऐसे में जिस लड़की से शादी की थी वह चार दिन बाद फरार हो गई थी।
राकेश ने उसको सभी जगह तलाशा और शादी कराने वालों को भी खोजा लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला और उनका मोबाइल भी बंद मिला था। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
ऐसे में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। इस बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दलालों में शामिल उमेश पिता भोगीराम मरावी निवासी हमदापुर थाना दहेगांव जिला वर्धा महाराष्ट्र तथा सीता पति भोगीराम को नागदा रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है।