लाइव न्यूज़ :

दुर्घटनाओं और आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र देश का सबसे असुरिक्षत राज्य, NCRB के आंकड़ों से खुलासा

By नितिन अग्रवाल | Published: September 03, 2020 8:03 AM

महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसानों के आत्महत्या के भी मामले आए हैं. आकस्मिक मौत के सबसे अधिक 15,358 मामले भी महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हई.

Open in App
ठळक मुद्देएनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसानों ने की आत्महत्याआकस्मिक मौत के भी सबसे अधिक 15,358 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए, मुंबई और दिल्ली में दुर्घटनाओं में सबसे अधिक लोग मरे

नई दिल्ली:  दुर्घटनाओं और आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र देश का सर्वाधिक असुरिक्षत राज्य साबित हुआ है. देशभर में होने वाली दुर्घटनाओं में से प्रत्येक छठी दुर्घटना और ख़ुदकुशी करने वाले प्रत्येक 100 में लगभग 14 प्रतिशत महाराष्ट्र के थे. इतना ही नहीं दुर्घटना में होने वाली मौत के मामले में भी महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब राज्यों में रही.

गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले एक साल के दौरान महाराष्ट्र में 18,916 लोगों ने खुद अपनी ही जिंदगी खत्म कर ली. इनमें से सबसे अधिक 33.5 प्रतिशत लोगों ने घरेलू और 18.5 प्रतिशत लोगों ने बीमारी के चलते अत्महत्या की। 

आत्महत्या करने वालों में 2,737 गृहणियां, 186 सरकारी कर्मचारी, 1807 निजी क्षेत्र के कर्मचारी और 1,487 छात्र थे.  इसके अतिरिक्त 1511 बेराजगारों ने भी अपनी ही जान ले ली. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 13,493, प.बंगाल में 12,665, मध्यप्रदेश में 12,457 और कर्नाटक में सबसे अधिक 11,288 लोगों ने अत्महत्या कर ली.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक किसान आत्महत्या

साल भर के दौरान आत्महत्या करने वालों में कुल 10,281 किसानों भी शामिल थे. जिनमें से सबसे अधिक 38.2 प्रतिशत यानि 3927 से अधिक महाराष्ट्र के थे.

इसके अलावा 19.4 प्रतिशत कर्नाटक, 10 प्रतिशत आंध्रप्रदेश, 5.3 प्रतिशत 5.3 प्रतिशत और 4.9 प्रतिशत छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के थे. हालांकि किसानों की आत्महत्या के कारणों का खुलासा इस रिपोर्ट में नहीं किया गया है.

एनसीआरबी 2019 की हालिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 70,329 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं. यह देशभर में होने वाली कुल दुर्घटनाओं का 16.7 प्रतिशत है. यह स्थिति तब है जब देश की कुल आबादी की केवल 9.2 प्रतिशत आबादी ही महाराष्ट्र में निवास करती है.

महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक दुर्घटनाएं मध्यप्रदेश (42,431), उत्तप्रदेश (40,596), राजस्थान (28,697), कर्नाटक (25451), गुजरात (23910), तमिलनाडु (22404), छत्तीसगढ़ (19,789) और आंध्रप्रदेश (17,938) में हुईं.

हादसों में होने वाली मौत के मामले में सबसे खराब स्थित केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी और छत्तीसगढ़ की रही. वहां हादसों का शिकार होने वालों में से क्रमश: 72.8 और 68.6 प्रतिशत लोगों की मौत हुई.

इसके बाद महाराष्ट्र में 57.4, हरियाणा में 54.3 और गोवा तथा मध्यप्रदेश में दुर्घटनाओं का शिकार होने वालों में से 51 प्रतिशत से अधिक की मौत हो गई. हालांकि दुर्घटना में जान गंवाने वालों का राष्ट्रीय औसत 31.5 प्रतिशत रहा.

महाराष्ट्र में आकस्मिक कारणों से सबसे अधिक मौत  

सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक 27,661 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हई, जबकि आकस्मिक मौत के सबसे अधिक 15,358 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए. जबकि मध्यप्रदेश में डूबने और जहर की वजह से सबसे अधिक क्रमश: 4,904 और 4041 लोगों की जान गई.

मुंबई, दिल्ली में दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मरे. साल 2019 में देश के 53 प्रमुख शहरों में कुल 61,404 लोगों की जान दुर्घटनाओं में गई. जिनमें सबसे अधिक 9,246 लोगों की मौत (15.1त्न) अकेले मुम्बई में हुई। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 4,516, बेंगलुरु में 4016, पुणे में 3949, जयपुर में 2628 और गुजरात के सूरत में 2353 लोगों की मौत हुई. 

टॅग्स :एनसीआरबीमहाराष्ट्रलोकमत समाचारआत्महत्या प्रयाससड़क दुर्घटनाउत्तर प्रदेशमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBareilly Crime Case: 15 वर्षीय नाबालिग को महिला ने फोन किया और युवक से बात करवाई, घर से बाहर युवक के साथ गई पीड़िता को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, 3 पर मामला दर्ज

क्राइम अलर्टJhansi Crime Case: शादी घर में मातम!, टोयोटा ट्रक ने कार में मारी टक्कर, सीएनजी टैंक फटा और दूल्हा, भाई, भतीजा और कार चालक जिंदा जले, ट्रक ड्राइवर मौके से रफू-चक्कर

क्राइम अलर्टउत्तर प्रदेश: अपने ही परिवार का हत्या बना शख्स, मां को गोली मार, पत्नी को हथौड़े से मारा...तीन बच्चों को छत से फेंका

भारतअपने बेटे-बेटी और पिता के लिए मैदान में पसीना बहा रहे दिग्गज, चुनावी मैदान में प्रतिष्ठा दांव पर लगी

भारतBrij Bhushan Singh: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय, पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, ये धाराएं लगीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टMadhubani Murder Case: 60 वर्षीय सास, 26 वर्षीय पत्नी, 4 साल और छह माह की बेटी को अनाज पीसने वाले जांता के पत्थर-लकड़ी के हैंडल से मार डाला, गांव में मातम

क्राइम अलर्टChhattisgarh Rape Case: छात्रा के साथ शिक्षक बुझाता रहा 'हवस की प्यास', गर्भवती होने पर पीड़िता ने खोले राज

क्राइम अलर्टNEET-Graduate Question Paper Leak Case: चार अभ्यर्थियों और परिवार के सदस्य सहित 13 अरेस्ट, नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक मामले में बिहार पुलिस ने कसा शिकंजा

क्राइम अलर्टWest Delhi: खूबसूरत भाभी को देख जागा, 'हवस का भूखा भेड़िया', भाई की कर दी हत्या

क्राइम अलर्टसाउथ दिल्ली के पॉश इलाके से सामने आया सनसनीखेज मामला, गला काटकर की गई डॉक्टर की हत्या, हाथ-पैर बंधा मिला शव