रायगढ़ के महाड में 5 मंजिला इमारत गिरी, करीब 70 लोगों के फंसे होने की आशंका, 25 को निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 24, 2020 08:09 PM2020-08-24T20:09:56+5:302020-08-24T21:19:17+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री मंत्री अदिति टटकरे ने कहा कि रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

Maharashtra Mahad Raigad district 3 floors of a 5-storey building collapsed over 200 people are feared trapped | रायगढ़ के महाड में 5 मंजिला इमारत गिरी, करीब 70 लोगों के फंसे होने की आशंका, 25 को निकाला

 रायगढ़ जिले के महाड में एक 5 मंजिला इमारत की 3 मंजिलें ढह गईं। (photo-ani)

Highlightsफिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को बचाया जा चुका है।

रायगढ़ः महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हो गया। रायगढ़ जिले के महाड में एक 5 मंजिला इमारत की 3 मंजिलें ढह गईं। 200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को बचाया जा चुका है।

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने कहा कि रायगढ़ जिले के महाड में एक मकान ढहने की सूचना मिली है, कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है। NDRF की 3 टीमें घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। महाराष्ट्र के मंत्री अदिति टटकरे ने कहा कि रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। 

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला इमारत गिर गई। पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में करीब 70 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी। अधिकारी ने बताया कि अब तक मलबे से 25 लोगों को निकाला गया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक रायगड जिले के महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की इस पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई है। हालांकि माना जा रहा है कि इसमें दबे लोगों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। फिलहाल मौके पर पर्याप्त टीम पहुंची हुई है। लाइट आदि के भी मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुणे से NDRF (राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल) की दो टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। सवाल यह उठ रहा कि इमारत काफी नई है, ऐसे में यह कैसे गिर गई?

इस घटना को लेकर जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि यह 10 साल पहले ही यह इमारत बनाई गई थी। इमारत में ऊपर के तीन फ्लोर गिर गए हैं। माना जा रहा है कि इस इमारत में 50-60 लोग फंसे हो सकते हैं। हालांकि पुख्ता जानकारी बाद में ही मिल पाएगी।

Web Title: Maharashtra Mahad Raigad district 3 floors of a 5-storey building collapsed over 200 people are feared trapped

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे