हवलदार की मदद से चल रहा था जुआ अड्डा! पुलिस कर्मी के बेटे सहित 15 धरे गए

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 29, 2020 11:11 AM2020-04-29T11:11:09+5:302020-04-29T11:11:09+5:30

यह मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है. जुआ अड्डे पर कार्रवाई के बाद से क्राइम ब्रांच और अंबाझरी के पुलिस कर्मियों के बीच विवाद छिड़ गया है.

Maharashtra gambling house running with the help of the police officer, 15 arrested | हवलदार की मदद से चल रहा था जुआ अड्डा! पुलिस कर्मी के बेटे सहित 15 धरे गए

जुआ अड्डे पर कार्रवाई (फाइल फोटो)

Highlightsनागपुर के अंबाझरी थाने का अजीबोगरीब मामला, हवलदार की मदद से जुआ अड्डा चलने का आरोपअब क्राइम ब्रांच और अंबाझरी के पुलिस कर्मियों के बीच विवाद, 25 अप्रैल की रात को क्राइम ब्रांच ने मारा था छापा

नागपुर: अंबाझरी थाने के हवलदार की मदद से जय नगर बस्ती में चल रहे जुआ अड्डे पर कार्रवाई के बाद से क्राइम ब्रांच और अंबाझरी के पुलिस कर्मियों के बीच विवाद छिड़ गया है. अंबाझरी पुलिस छापे के दौरान लाखों रुपए का गोलमाल किए जाने का अफवाह फैलाकर क्राइम ब्रांच दल पर दबाव बना रही है, वहीं क्राइम ब्रांच के कर्मचारी विवाद को तूल नहीं देने की मंशा से शांत बैठे हैं.

इस प्रकरण की जांच किए जाने पर अंबाझरी पुलिस की अवैध धंधों से साठगांठ का खुलासा हो सकता है. सूत्रों के अनुसार जय नगर में कई दिनों से जुआ अड्डा चल रहा था. इस जुआ अड्डे को अंबाझरी थाने के ही एक हवलदार का संरक्षण हासिल था. उसने अपने भरोसेमंद लोगों को अड्डे के संचालन की जिम्मेदारी दी थी.

तय योजना के तहत जिस दिन हवलदार ड्यूटी पर रहता था उसी दिन अड्डा चलाया जाता था. पुलिस कर्मी का बेटा खुद साथियों के साथ पुलिस की आवाजाही पर नजर रखता था. क्राइम ब्रांच को इस अड्डे की भनक लग गई. उसने योजना बनाकर 25 अप्रैल की रात जुआ अड्डे पर छापा मारा.

व्यापक घेराबंदी किए जाने से क्राइम ब्रांच सफल हो गई. उसने 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके 53 हजार रुपए बरामद किए. आरोपियों को गिरफ्तार करके अंबाझरी थाने को सौंप दिया गया.

सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच की कार्रवाई से अंबाझरी पुलिस और संबंधित हवलदार तिलमिला उठे. वह जुआ अड्डे पर पकड़े गए हवलदार ने साथियों की मदद से क्राइम ब्रांच द्वारा लाखों रुपए दबाए जाने की अफवाह फैला दी. उसने कुछ लोगों के माध्यम से आला अधिकारियों से भी शिकायत की. अधिकारियों ने जब पड़ताल की तो उन्हें अंबाझरी पुलिस द्वारा योजना के तहत अफवाह फैलाए जाने का पता चल गया.

Web Title: Maharashtra gambling house running with the help of the police officer, 15 arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे