महाराष्ट्र: मुंबई में 12 साल की परेशान लड़की ने माता-पिता को भेजा धमकी भरा ई-मेल

By भाषा | Published: August 4, 2020 08:50 PM2020-08-04T20:50:06+5:302020-08-04T20:50:06+5:30

बैंकर ने बोरिवली पुलिस से संपर्क कर उसे और उसकी पत्नी को फिरौती की धमकी मिलने की शिकायत की जिसकी जांच अपराध शाखा की नौवीं इकाई ने शुरू की। इसके बाद यह मामला सामने आया है।

Maharashtra: 12-year-old troubled girl in Mumbai sends threatening e-mail to parents | महाराष्ट्र: मुंबई में 12 साल की परेशान लड़की ने माता-पिता को भेजा धमकी भरा ई-मेल

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने खुद को चीनी नागरिक बताया जो शिकायतकर्ता के परिवार के सभी सदस्यों को जानता है और एक लाख रुपये की मांग की। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी अन्वेषण से पता चला कि ई-मेल बैंकर के मोबाइल फोन से भेजे गए हैं। जांच में पता चला कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल बैंकर की 12 साल की बेटी करती थी।

मुंबई: मुंबई में एक 12 साल की लड़की ने कथित रूप से उसपर ध्यान नहीं दिए जाने से परेशान होकर अपने ही माता-पिता को ई-मेल भेजकर लाखों रुपये की फिरौती की मांग कर दी और मांग पूरी नहीं होने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे दी। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि लड़की के पिता पेशे से बैंकर हैं।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की जांच में यह मामला सामने आया जबकि शुरुआत में उसने भारतीय दंड संहिता की धारा -387 (व्यक्ति को जान से मारने का भय या फिरौती के लिए नुकसान पहुंचाने की धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी।

उन्होंने बताया कि 21 जून को बैंकर ने बोरिवली पुलिस से संपर्क कर उसे और उसकी पत्नी को फिरौती की धमकी मिलने की शिकायत की जिसकी जांच अपराध शाखा की नौवीं इकाई ने शुरू की। अधिकारी ने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने खुद को चीनी नागरिक बताया जो शिकायतकर्ता के परिवार के सभी सदस्यों को जानता है और एक लाख रुपये की मांग की।

यह ई-मेल अलग-अलग आईडी से भेजी गई।’’ उन्होंने बताया, ‘‘बाद में ईमेल में फिरौती की राशि बढ़ाकर 1.2 करोड़ रुपये कर दी गई और मांग नहीं पूरी करने पर शिकायतकर्ता, उसकी पत्नी और दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी दी गई। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी अन्वेषण से पता चला कि ई-मेल बैंकर के मोबाइल फोन से भेले गए हैं और यहां तक फिरौती के लिए भेजे गए तीनों ई-मेल का आई पता एक ही था।

उन्होंने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल बैंकर की 12 साल की बेटी करती थी। हमने माता-पिता की उपस्थिति में उससे बात की और लड़की ने स्वीकार किया कि ई-मेल उसने भेजे हैं।’’

अधिकारी के मुताबिक, ‘‘लड़की ने बताया कि उसे लगता है कि उसके माता-पिता उसपर ध्यान नहीं देते बल्कि चार साल की उसकी बहन से ज्यादा प्यार करते हैं।’’ लड़की ने बताया कि उसके माता-पिता अकसर उसे डांटते हैं और उसका मानना था कि ई-मेल से उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने आगे की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया जिसकी जानकारी हमने बोरिवली पुलिस की अपराध शाखा को दे दी है। 

Web Title: Maharashtra: 12-year-old troubled girl in Mumbai sends threatening e-mail to parents

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे