Maharashtra: मिड-डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे पड़े बीमार, 4 पर एफआईआर दर्ज

By धीरज मिश्रा | Published: February 1, 2024 12:00 PM2024-02-01T12:00:02+5:302024-02-01T12:03:44+5:30

Maharashtra: मिड-डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। इस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Maharashtra 117 children food poioning from mid-day meal FIR registered | Maharashtra: मिड-डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे पड़े बीमार, 4 पर एफआईआर दर्ज

फाइल फोटो

Highlightsफूड पॉइजनिंग से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गएपुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला छात्रों को खाने में पुलाव और एक गुलाब जामुन परोसा गया था

Maharashtra: मिड-डे मील खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। इस मामले में स्थानीय पुलिस के द्वारा चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शाहपुर के तहसीलदार कोमल ठाकुर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि बुधवार को मिड-डे मील खाने से बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुआ।

48 लड़कियों सहित कुल 117 छात्रों को शाहपुर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फूड पॉइजनिंग का यह मामला संत गाडगे महाराज प्राथमिक और माध्यमिक आश्रम स्कूल से आई है। यह स्कूल मुंबई के बाहरी इलाके शाहपुर तालुका के भटसाई में स्थित है।

स्कूल में कितने छात्र है

तहसीलदार कोमल ठाकुर ने कहा कि स्कूल में क्लास 1 से 10 तक में 290 छात्र रहते हैं और उनमें से 168 छात्र, जो बुधवार को उपस्थित थे, उन्हें बाहर से लाया गया भोजन परोसा गया। अधिकारी ने कहा कि छात्रों को खाने में पुलाव और एक गुलाब जामुन परोसा गया। इसे खाने के बाद बच्चों की तबियत खराब होने लगी। उन्हें उल्टी और फूड पॉइजनिंग के अन्य लक्षण महसूस होने लगे। मौके की गंभीरता को देखते हुए बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस के अनुसार इस घोर लापरवाही के मामले में जिला ग्रामीण पुलिस के द्वारा स्कूल अधीक्षक, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और बाहर से खाना लाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 284, 336, के तहत दर्ज किया गया है।

बताते चले कि अस्पताल में 117 छात्रों को इलाज के लिए ले जाया गया था। इनमें सात का इलाज चल रहा है और बाकी को छुट्टी मिल गई है। बताया जा रहा है कि बच्चों को परोसे गए खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस मामले के उजागर होने के बाद जिला के वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया और बच्चों के सेहत को जाना। 

Web Title: Maharashtra 117 children food poioning from mid-day meal FIR registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे