रेत का अवैध कारोबार, विवाद में पिता पुत्र की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, 17 आरोपियों पर FIR

By भाषा | Published: June 28, 2020 07:38 PM2020-06-28T19:38:22+5:302020-06-28T19:38:22+5:30

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रेत विवाद को लेतर पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई। 17 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी रेत का अवैध कारोबार करते हैं और घटना के बाद फरार हो गये हैं।

Madhya Pradesh Tikamgarh crime murder Father-son killed neighbours tiff 17 booked Illegal trade sand | रेत का अवैध कारोबार, विवाद में पिता पुत्र की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, 17 आरोपियों पर FIR

इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया जहां देशराज की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Highlightsआपसी विवाद के चलते एक पिता-पुत्र की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।देशराज लोधी (57) और उसके पुत्र गुलाब लोधी (35) की हत्या के आरोप में मोहन लोधी एवं विन्द्रावन लोधी सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।पिता के साथ मारपीट होते देख उसके दोनों बेटे गुलाब और जाहर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन हमलावर उन पर भी टूट पड़े।

टीकमगढ़ः मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर एक गांव में शनिवार देर रात रेत का अवैध कारोबार करने वाले लोगों ने आपसी विवाद के चलते एक पिता-पुत्र की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बल्देवगढ़ पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि बनियानी गांव में किसान देशराज लोधी (57) और उसके पुत्र गुलाब लोधी (35) की हत्या के आरोप में मोहन लोधी एवं विन्द्रावन लोधी सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मोहन और विन्द्रावन अपने घर के सामने रेत धो रहे थे

उन्होंने बताया कि मोहन और विन्द्रावन अपने घर के सामने रेत धो रहे थे। रेत का पानी देशराज के दरवाजे के सामने भरने लगा तो उसने इसकी शिकायत मोहन से की। इस पर मोहन का उससे विवाद होने लगा। मामला बढ़ता देख मोहन के अन्य साथियों और परिजन ने देशराज पर लाठियों से हमला कर दिया। पिता के साथ मारपीट होते देख उसके दोनों बेटे गुलाब और जाहर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन हमलावर उन पर भी टूट पड़े।

उन्होंने बताया कि इस हमले में गुलाब ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि देशराज, जाहर और देशराज की पत्नी सोनाबाई (55) गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया जहां देशराज की इलाज के दौरान मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में मोहन सहित कुल 17 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी रेत का अवैध कारोबार करते हैं और घटना के बाद फरार हो गये हैं। 

दिल्ली के सिनेमाघर में गार्ड ने आत्महत्या की

मध्य दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक सिनेमाघर के सुरक्षा गार्ड ने रविवार को थियेटर के स्विच रूम की छत से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान संजय कुमार (23) के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के बलिया का रहने वाला था। पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि दरियागंज के आसफ अली रोड स्थित डिलाइट सिनेमाघर में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस उपायुक्त (मध्य) संजय भाटिया ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को सिनेमाघर के स्विच रूम की छत से एक व्यक्ति लटकता हुआ मिला।

उसकी पहचान सिनेमाघर में बतौर सुरक्षा गार्ड काम करने वाले संजय कुमार के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि शव पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, कुमार की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है और मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Web Title: Madhya Pradesh Tikamgarh crime murder Father-son killed neighbours tiff 17 booked Illegal trade sand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे