Madhya Pradesh: 'आखिरी शौक', श्मशान सिगरेट लेकर पहुंचे दोस्त, चिता के साथ गलत काम देख उड़े होश

By धीरज मिश्रा | Published: March 9, 2024 05:40 PM2024-03-09T17:40:28+5:302024-03-09T17:45:29+5:30

Madhya Pradesh: श्मशान में अंतिम क्रिया करने के बाद वह लौट चुके थे। इस दौरान ख्याल आया कि उसे सिगरेट पीने का शौक था। सिगरेट लेकर श्मशान पहुंचे तो दोस्त की जलती चिता को देखकर चौंक गए।

Madhya Pradesh shav par cigarettes friends shocked | Madhya Pradesh: 'आखिरी शौक', श्मशान सिगरेट लेकर पहुंचे दोस्त, चिता के साथ गलत काम देख उड़े होश

फाइल फोटो

Highlightsश्मशान में सिगरेट देने पहुंचे थे दोस्त तांत्रिक को देखकर हैरान रह गए चिता की राख को बोतल में भर लिया था पुलिस ने तांत्रिकों के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया

Madhya Pradesh: श्मशान में अंतिम क्रिया करने के बाद वह लौट चुके थे। इस दौरान ख्याल आया कि उसे सिगरेट पीने का शौक था। सिगरेट लेकर श्मशान पहुंचे तो दोस्त की जलती चिता को देखकर चौंक गए। दोस्त की जलती चिता के पास कुछ तांत्रिक साधना कर रहे थे। तांत्रिकों ने मृतक की चिता की राख को बोतल में भरना शुरू कर दिया था। शव के राख के साथ सिंदूर, बाल तमाम अन्य सामग्री के साथ तंत्र साधना हो रही थी।

परिजनों ने दो तांत्रिकों को पकड़ लिया। एक तांत्रिक भागने में सफल हो गया। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना मध्यप्रदेश के गुना की है। यहां पर एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है। आज तक की खबर के अनुसार, मृतक की पहचान 29 साल के अश्विनी केवट के तौर पर हुई है।

केदारनाथ जाने का था प्लान

खबरों के अनुसार अश्विनी केवट अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ जाने का प्लान बना रहा था। महाशिवरात्रि के दिन वह जाने वाला था। लेकिन इसी बीच उसके सीने में तेज का दर्द उठा। कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौके पर मौत हो गई। अश्विनी के परिजनों ने गोपालपुरा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया। फिर परिजन घर लौट आए। अचानक गए अश्विन की याद के दौरान दोस्तों को ख्याल आया कि अश्विन को सिगरेट पीने का शौक था। उसके इसी शौक को देखते हुए और आत्मा की शांति के लिए उसके दोस्त सिगरेट लेकर श्मशान पहुंचे। यहां चिता के साथ तांत्रिकों को देखकर वह दंग रह गए। 

आईपीसी की धारा के तहत केस दर्ज

खबरों के अनुसार, दो तांत्रिकों को पकड़ लिया गया है और एक भाग गया है। पकड़े गए तांत्रिकों की पहचान अविनाश चंदेल, दिलीप चंदेल, के तौर पर हुई है। तीसरा जो भाग गया है उसका नाम राहुल बैरागी बताया गया है। पुलिस पूछताछ में तांत्रिकों ने बताया कि जो साधना करनी थी वह कर चुके थे। तांत्रिकों पर आईपीसी की धारा 297,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Madhya Pradesh shav par cigarettes friends shocked

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे