मध्य प्रदेश: मजदूरी विवाद के बाद मालिक ने मजदूर के मलाशय में एयर कंप्रेसर से भरी हवा, हुई मौत

By अनुराग आनंद | Published: December 27, 2020 09:18 AM2020-12-27T09:18:05+5:302020-12-27T09:21:53+5:30

8 दिसंबर को, वह मजदूरी के लिए क्रेशर मालिक राजेश राय के पास पहुंचा। इसके बाद राजेश राय ने कथित रूप से धाकड़ की पिटाई की।

Madhya Pradesh: Owner dies after labeling dispute, air filled with air compressor in laborer's rectum | मध्य प्रदेश: मजदूरी विवाद के बाद मालिक ने मजदूर के मलाशय में एयर कंप्रेसर से भरी हवा, हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsइसके बाद जब मजदूर की स्थिति खराब हो गई तो सभी लोगों ने मिलकर उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।मजदूर की स्थिति सही नहीं होने पर वापस उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भोपाल: मध्य प्रदेश से एक बेहद अमानवीय घटना सामने आ रही है। यहां एक क्रेशर मालिक ने मजदूरी के लिए कथित तौर पर हुए विवाद के बाद अपने मजदूर की हत्या कर दी है। एएनआई की मानें तो दुकानदार ने कथित तौर पर कंप्रेसर डालकर अपने मजदूर के मलाशय में हवा पंप कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान शिवपुरी जिले के गाजीगढ़ धोरिया गांव के निवासी परमानंद धाकड़ के रूप में की गई है। दरअसल, मजदूर एक स्टोन क्रेशर यूनिट में एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था।

क्रेशर मालिक से कुछ माह पहले हुए मजदूरों के विवाद में पीड़ित भी शामिल था-

यहां यूनिट के मालिक और उनके चार कर्मचारियों को एक महीने पहले हुए किसी विवाद में शामिल था। यह विवाद क्रेशर मालिकों का मजदूर के साथ कथित तौर पर मजदूरी के लिए हुआ था। बताया जा रहा है कि धाकड़ को उनके मालिक द्वारा 8 नवंबर को मजदूरी के लिए संपर्क करने के बाद पिटाई की गई थी। 

क्रेशर मालिक ने मजदूर की पिटाई के बाद मलाशय में हवा भर दी-

बता दें कि 8 दिसंबर को, वह मजदूरी के लिए क्रेशर मालिक राजेश राय के पास पहुंचा। इसके बाद राजेश राय ने कथित रूप से धाकड़ की पिटाई की। बाद में, वहां मौजूद तीन अन्य कर्मचारियों पिंटू, रवि और पप्पू खान की मदद से मालिक ने धाकड़ के मलाशय में एक कंप्रेसर लगाकर हवा भर दी।

48 घंटे के बाद होश आते ही मजदूर ने अपने भाई को सारी बातें बताई-

इसके बाद जब मजदूर की स्थिति खराब हो गई तो सभी लोगों ने मिलकर उसे ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां भी स्थिति सही नहीं होने पर वापस उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। धाकड़ को जब 48 घंटों के बाद होश आया तो उसने अपने साथ हुई आमनवीय कृत्य को बताया। इस मामले में उसके परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। 

Web Title: Madhya Pradesh: Owner dies after labeling dispute, air filled with air compressor in laborer's rectum

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे