नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश में युवक पर जानलेवा हमला, 13 लोगों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 21, 2022 02:28 PM2022-07-21T14:28:28+5:302022-07-21T14:34:57+5:30

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में 25 साल के युवक पर जानलेवा हमले के आरोप में 13 लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में कहा गया है कि नुपूर शर्मा का समर्थन करने के लिए उस युवक पर हमला किया गया। वहीं, पुलिस ने कहा है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है।

Madhya Pradesh man attacked for supporting Nupur Sharma, 13 booked, and 2 accused arrested | नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश में युवक पर जानलेवा हमला, 13 लोगों पर मामला दर्ज, दो गिरफ्तार

नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश में युवक पर जानलेवा हमला (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के आगर मालवा में युवक पर जानलेवा हमला, 13 के खिलाफ एफआईआर।पुलिस ने कहा है कि यह जांच का विषय है कि युवक ने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था या नहीं।

आगर मालवा (मध्य प्रदेश): भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नेता नुपूर शर्मा के पक्ष में बयान देने पर मध्य प्रदेश के आगर मालवा में बुधवार को 25 वर्षीय एक युवक पर कथित रूप से 13 लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है।

आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया, ‘‘प्राथमिकी में जिक्र किया गया है पीड़ित आयुष जादम ने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था। इसलिए उस पर हमला किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुसंधान का विषय है कि उसने नुपूर शर्मा का समर्थन किया था या नहीं।’’

सगर ने बताया, ‘‘इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।’’

13 लोगों ने टोल नाके के पास रोककर किया हमला!

उन्होंने कहा कि इस हमले में आयुष के सिर पर चोट लगी है। इसी बीच, आगर मालवा कोतवाली थाना प्रभारी हरीश जेजुरीकर ने बताया, ‘‘आगर मालवा निवासी 25 वर्षीय आयुष जादम मोटरसाइकिल पर सवार होकर आज यहां टोल टैक्स नाके से जा रहा था। तभी 13 लोगों आरोपी अमल, अरबाज, आशिफ, सरफराज, चिकी, अब्बू, अमन, सोहेल, मुन्ना, सलमान, फिरदोस, समीर और साजिद सभी निवासी आगर मालवा ने आयुष को रोका और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया।’’

थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘पुलिस ने फरियादी आशुतोष सोनी की रिपोर्ट पर इन 13 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 147, 148, 149, 294 एवं 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों अब्बू एवं अरबाज को पकड़ लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बाकी की तलाश जारी है।’’

उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल आयुष को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी और हिंदूवादी संगठनों की ओर से कोतवाली थाने एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर मामला दर्ज कराया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।

Web Title: Madhya Pradesh man attacked for supporting Nupur Sharma, 13 booked, and 2 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे